Women’s T20 WC: पहली बार फाइनल में पहुंचा दक्षिण अफ्रीका,

दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है। टीम पहली बार महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंच गई है। इससे पहले उनका बेस्ट परफॉर्मेंस 2014 और 2020 में रहा था, जब टीम सेमीफाइनल में पहुंची थी। दक्षिण अफ्रीका ने शुक्रवार को खेले गए सेमीफाइनल में 2009 की चैंपियन टीम इंग्लैंड को रोमांचक मैच में छह रन से हरा दिया।

केप टाउन में खेले गए मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 164 रन बनाए। ताजमिन ब्रिट्स ने 55 गेंदों में 68 रन और एल वोल्वार्ड्ट ने 44 गेंदों में 53 रन की पारी खेली। जवाब में इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 158 रन ही बना सकी।

इंग्लैंड ने लक्ष्य का पीछा तूफानी अंदाज में किया था और पांच ओवर में ही बिना कोई विकेट गंवाए 50+ रन बना लिए थे। मैच का रुख छठे ओवर में बदला जब शबनिम इस्माइल ने एक ओवर में दो विकेट निकाले। इसके बाद इंग्लैंड की टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही।

अयाबोंगा खाका ने 18वें ओवर में मैच को दक्षिण अफ्रीका की ओर पूरी तरह घुमा दिया। उन्होंने इस ओवर में तीन विकेट झटके। ओवर की पहली गेंद पर खाका ने एमी जोन्स को बोश के हाथों कैच कराया। वह दो रन बना सकीं।

इसके बाद पांचवीं गेंद पर एक्लस्टोन को भी बोश के हाथों कैच कराया। वह एक रन बना सकीं। ओवर की आखिरी गेंद पर खाका ने कैथरीन ब्रंट को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। वह खाता भी नहीं खोल सकीं। इंग्लैंड को दो ओवर में 25 रन की जरूरत थी, लेकिन टीम 18 रन ही बना सकी। 26 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया और मेजबान दक्षिण अफ्रीका के बीच केप टाउन में खिताबी मुकाबला खेला जाएगा।

Related posts

Leave a Comment