Urvashi Rautela ने 24 कैरेट सोने से बने क्रिस्टल जैपनीज फेस मास्क से किया खुद को पैम्पर

उर्वशी रौटेला ने अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की हैl इसमें उन्होंने 24 कैरेट सोने से बने क्रिस्टल जैपनीज फेस मास्क लगा रखा है जो कि ₹4 लाख का हैl उर्वशी रौटेला फिल्म अभिनेत्री हैंl उन्होंने कई फिल्मों में काम किया हैl उनकी फिल्में काफी पसंद की गई हैl उर्वशी रौटेला ने 2013 में आई फिल्म सिंह साब द ग्रेट से बॉलीवुड डेब्यू किया थाl वह अपनी खूबसूरती और फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैंl

उर्वशी रौटेला 24 कैरेट प्योर गोल्ड क्रिस्टल जैपनीज मास्क से खुद को पैम्पर कर रही हैं

उर्वशी रौटेला अपनी मेकअप सेल्फीज भी अक्सर शेयर करती हैl इसके अलावा वो अपनी नेचुरल ब्यूटी भी फ्लॉन्ट करती नजर आती हैंl अब उर्वशी रौतेला ने अपनी इंस्टा पोस्ट पर हालिया मेकअप की तस्वीर शेयर की हैl इसमें उन्होंने फेस मास्क लगा रखा हैl मास्क की कीमत सुनकर आप दंग रह जाएंगेl उर्वशी रौटेला ने एक कैंडिड फोटो शेयर किया हैl इसमें वह खुद को 24 कैरेट प्योर गोल्ड क्रिस्टल जैपनीज मास्क से खुद को पैम्पर कर रही हैंl इसकी कीमत $5100 है जो कि भारतीय मुद्रा में ₹4 लाख के बराबर हैl इससे चेहरे पर निखार आता हैlर्वशी रौटेला ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, ‘खुद का ध्यान रखना, सेल्फिश होना नहीं होताl’ उर्वशी रौटेला हाल ही में वर्षाची बेबी में नजर आई थीl अब वह इटालियन अभिनेता नेता मिशेल मोरोन के साथ नजर आएंगीl इसके अलावा वह बॉलीवुड में इंस्पेक्टर अविनाश नामक फिल्म में नजर आएंगीl इस फिल्म में उनके अलावा रणदीप हुड्डा की अहम भूमिका हैlउर्वशी रौटेला फिल्म अभिनेत्री हैl वह अक्सर अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैंl इसे लेकर उनके फैन भी काफी उत्साहित रहते हैंl

Related posts

Leave a Comment