Ukraine पर Russia ने दागी 100 से अधिक मिसाइल

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने अपने देश पर रूस की ओर से रातभर और सुबह की गयी बमबारी की सोमवार को निंदा करते हुए उसे ‘‘घिनौना’’ बताया और कहा कि इसमें विभिन्न प्रकार की 100 से अधिक मिसाइलों तथा करीब 100 ‘‘शाहिद’’ ड्रोन का इस्तेमाल किया गया। यूक्रेन के नेता ने कहा कि ‘‘कुछ लोगों की मौत हुई है’’ तथा कई अन्य लोग घायल हुए हैं।उन्होंने यह भी पुष्टि की कि रूस के हमले से यूक्रेन के ऊर्जा क्षेत्र को ‘‘काफी नुकसान’’ पहुंचा है। जेलेंस्की ने कहा, ‘‘रूस के पिछले हमलों की तरह यह भी घिनौना था जिसमें महत्वपूर्ण असैन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया गया। खारकीव और कीव से लेकर ओडेसा तक तथा हमारे पश्चिमी क्षेत्रों को निशाना बनाया गया।’’

Related posts

Leave a Comment