UK के विदेश मंत्री ने कहा: विश्व मंच पर मोदी की पहचान प्रभावी आवाज

ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विश्व मंच पर असरकारी ढंग से अपनी बात रखने के लिए पहचाना जाता है। उनकी आवाज प्रभावी है और रूसी नेतृत्व भी वैश्विक स्तर पर भारत की स्थिति का सम्मान करता है। उज्बेकिस्तान में एससीओ बैठक से इतर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से हुई चर्चा में मोदी की टिप्पणी पर क्लेवरली ने कहा कि मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री मोदी का दखल स्वागत योग्य है।

ब्रिटिश विदेश मंत्री ने यूक्रेन युद्ध में जानमाल के भीषण नुकसान पर चिंता भी जताई। क्लेवरली ने कहा कि ब्रिटेन उम्मीद करता है कि पुतिन उन आवाजों पर गौर करेंगे, जो यूक्रेन युद्ध के बीच शांति की मांग को लेकर उठ रही हैं। क्लेवरली रूस-यूक्रेन युद्ध और पीएम मोदी के रूसी राष्ट्रपति से हुई चर्चा से जुड़े सवाल का जवाब दे रहे थे। उन्होंने मोदी के पुतिन को ‘यह युद्ध का समय नहीं होने’ का बताने के कदम का स्वागत किया।

भारत से घनिष्ठ साझेदारी बेहद अहम
जेम्स क्लेवरली ब्रिटेन के विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास मामलों के भी मंत्री हैं। उन्होंने कहा, भारत निश्चित ही विश्व मंच पर एक अविश्वसनीय रूप से महत्वपूर्ण देश है। मुझे लगता है कि दुनिया में इतनी उथल-पुथल के बीच भारत से हमारी घनिष्ठ साझेदारी और कामकाजी संबंध बेहद अहम हैं।

ब्रिटिश पीएम ने यूएन में की पुतिन की आलोचना
ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर यूक्रेन के खिलाफ उनके असफल सैन्य अभियान का बचाव करने के लिए ‘आक्रामक धमकियां देने’ का आरोप लगाया है। ट्रस के संयुक्त राष्ट्र में उनके उनके पहले संबोधन में यह बताने की संभावना है कि विश्व निकाय के शक्ति संपन्न देशों के आक्रामक रवैये के कारण उसके संस्थापक सिद्धांत खतरे में हैं।

इमरान ने फिर की मोदी की प्रशंसा, कहा- भ्रष्ट हैं शरीफ
एक तरफ जहां रूसी राष्ट्रपति से नरेंद्र मोदी के युद्ध का समय नहीं होने संबंधी बयान की पूरी दुनिया में प्रशंसा हो रही है, वहीं पाकिस्तान में पूर्व पीएम इमरान खान ने मोदी की फिर तारीफ की है। इमरान ने एक जनसभा में मोदी की तुलना कर अपने देश के पूर्व पीएम नवाज शरीफ को भ्रष्ट बताया।

इससे पहले भी इमरान खान ने रूस से कम दामों पर तेल खरीदने की तारीफ करते हुए कहा था कि भारत को कोई आंख तक नहीं दिखा सकता है। इमरान ने इससे पहले अप्रैल में भारत को एक खुद्दार कौम बताया था। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में इमरान को यह कहते दिखाया है कि नवाज के अलावा दुनिया में कोई दूसरा नेता नहीं है जिसके पास करोड़ों की संपत्ति होगी। उन्होंने लोगों से पूछा, आप ही मुझे एक नाम बताएं जिस नेता के पास देश के बाहर अरबों की संपत्ति हो? इसके बाद इमरान ने कहा, हमारे पड़ोसी देश को ही लें, प्रधानमंत्री मोदी की भारत के बाहर कितनी संपत्ति है? जबकि नवाज शरीफ की देश के बाहर अथाह संपत्ति का कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता है।

Related posts

Leave a Comment