टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस 15 की विनर तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) इन दिनों एकता कपूर के शो नागिन 6 में नजर आ रही है। प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में बनी हुई है। बिग बॉस हाउस में तेजस्वी और करण कुंद्रा की लव स्टोरी की शुरुआत हुई थी और तब से अब तक जारी है। दोनों सोशल मीडिया पर अक्सर प्यार का इजहार करते रहते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ।
तेजस्वी प्रकाश ने अपनी आवाज में गाया गाना
तेजस्वी प्रकाश ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है जिसमे वह अक्षय कुमार की फिल्म ब्रदर्स का गाना ”तू रूह है तो मैं काया बनूं। ताउम्र मैं तेरा साया बनूं। गाना गाती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस का ये अवतार देख फैंस काफी हैरान हो रहे हैं और जमकर उनकी तारीफ भी कर रहे हैं। अब लग रहा है कि नागिन एक्ट्रेस सिंगर भी बनना चाहती हैं। फैंस का कहना है कि तेजस्वीर ने यह गाना करण कुंद्रा के लिए गाया है।दो दिन पहले सोशल मीडिया पर करण और तेजस्वी की कुछ वीडियो और तस्वीरें सामने आई थी। यह कपल टीवी एक्ट्रेस सुधा चंद्रन के घर पर ये माता की चौकी में शामिल हुए थे। इस पूजा के दौरान तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा को पंडित जी आशीर्वाद देते नजर आए थे।