रजनीकांत की नई फिल्म जेलर की शूटिंग फरवरी में शुरू होगी। इस फिल्म में उनके अलावा मोहनलाल और शिवा राजकुमार की अहम भूमिका है। इस फिल्म में तमन्ना भाटिया भी नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन नेल्सन दिलीपकुमार कर रहे हैं। यह तमिल भाषा की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। फिल्म की शूटिंग की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है।
जेलर में तमन्ना भाटिया भी नजर आएंगी
फिल्म के कास्ट और क्रू को देखते हुए फैंस काफी उत्साहित है, अब इस फिल्म में तमन्ना भाटिया भी नजर आएंगी। सूत्रों के अनुसार तमन्ना भाटिया ने फिल्म के लिए 2 दिन हैदराबाद में शूट किया है। इस बारे में बताते हुए सूत्रों ने कहा, ‘तमन्ना भाटिया जेलर और बांद्रा नामक दो फिल्मों की शूट कर रही है। उन्होंने हाल ही में जेलर का 2 दिन का शूट पूरा किया है। इसके बाद वह मलयालम फिल्म बांद्रा का नया शेड्यूल शूट करने गई है। अब वह रजनीकांत के साथ फिल्म जेलर की चेन्नई में एक दिन शूट करती नजर आएंगी।’इसके पहले तमन्ना भाटिया ने बड़ी फिल्मों से जुड़ने के बारे में बताते हुए कहा था, ‘2022 मेरे लिए काफी अच्छा था। मुझे इस वर्ष से भी यहीं आशा है। मैं एक भूमिका से दूसरी भूमिका में काम कर रही हूं। कई बार यह थका देने वाला होता है लेकिन मुझे कई बार इससे अच्छा भी लगता है। मैं बड़े पर्दे पर इसी प्रकार अच्छा काम करते रहना चाहती हूं।’