भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। भारतीय खिलाड़ी पर्थ में नेट्स में जमकर पसीना भी बहा रहे हैं। सोमवार को टीम इंडिया ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रैक्टिस मैच भी खेला और 13 रन से जीता हासिल की। अब टीम 13 अक्तूबर को इसी टीम के खिलाफ एक और प्रैक्टिस मैच खेलेगी। इससे पहले भारतीय खिलाड़ियों ने समय निकालकर पर्थ घूमने का आनंद लिया।