T20 WC: पंत, कार्तिक, अश्विन और रोहित संग समंदर किनारे पहुंचे चहल, शेयर की तस्वीर

भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। भारतीय खिलाड़ी पर्थ में नेट्स में जमकर पसीना भी बहा रहे हैं। सोमवार को टीम इंडिया ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रैक्टिस मैच भी खेला और 13 रन से जीता हासिल की। अब टीम 13 अक्तूबर को इसी टीम के खिलाफ एक और प्रैक्टिस मैच खेलेगी। इससे पहले भारतीय खिलाड़ियों ने समय निकालकर पर्थ घूमने का आनंद लिया।

 

स्पिनर युजवेंद्र चहल ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह कप्तान रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत और रविचंद्रन अश्विन के साथ नजर आ रहे हैं। यह सभी समंदर किनारे किसी नाव पर नजर आ रहे हैं। इसके अलावा भारतीय खिलाड़ियों ने कई और जगहों का भ्रमण किया। पंत ने भी एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह रोहित, सूर्यकुमार यादव और चहल नजर आए। साथ ही स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई भी फोटो में हैं। चहल की पत्नी धनश्री ने इन दोनों फोटो पर रिएक्ट भी किया है।भारतीय टीम अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत 23 अक्तूबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगी। भारत और पाकिस्तान को सुपर-12 राउंड के ग्रुप-2 में रखा गया है। इसमें इन दोनों टीमों के अलावा बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका, ग्रुप-बी की विनर टीम और ग्रुप-ए की रनर अप टीमें होंगी। वहीं, सुपर-12 राउंड के ग्रुप-1 में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ग्रुप-ए की विनर टीम और ग्रुप-बी की रनर अप टीमें होंगी। सुपर-12 राउंड के लिए चार टीमों का फैसला 16 अक्तूबर से शुरू हो रहे क्वालिफाइंग राउंड से होगा। क्वालिफायर राउंड में आठ टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है- ग्रुप-ए और ग्रुप-बी। ग्रुप-ए में नामीबिया, नीदरलैंड, श्रीलंका और यूएई की टीमें हैं। वहीं, ग्रुप-बी में आयरलैंड, स्कॉटलैंड, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे की टीमें हैं। टॉप की चार टीमें अगले राउंड यानी सुपर-12 राउंड के लिए क्वालिफाई करेंगी। पिछले साल की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की टीम इस बार अपने घर में खिताब का बचाव करने उतरेगी। 13 नवंबर को फाइनल मैच खेला जाएगा।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।

स्टैंडबाय: मोहम्मद शमी, दीपक चाहर, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई।

Related posts

Leave a Comment