T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौके हैं इस भारतीय बल्लेबाज के नाम, कोहली ने पार किया 900 का आंकड़ा

आइपीएल 2021 में बतौर कप्तान अपने आखिरी मुकाबले में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने केकेआर के खिलाफ अपनी पारी के दौरान कुल 5 चौके लगाए। इन चौकों की मदद से वो भारत की तरफ से टी20 क्रिकेट में 900 चौकों का आंकड़ा छूने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने। बतौर भारतीय क्रिकेटर टी20 क्रिकेट में 900 चौके लगाने वाले पहले बल्लेबाज शिखर धवन हैं। धवन क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी हैं।

सबसे ज्यादा चौके धवन के नाम जबकि विराट कोहली दूसरे नंबर पर

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में भारतीय बल्लेबाज के तौर पर शिखर धवन पहले स्थान पर हैं। धवन ने अपने क्रिकेट करियर के दौरान अब तक कुल 302 मैच खेले हैं और 986 चौके जड़े हैं। वहीं इस मामले में विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं जिन्होंने 319 मैचों में 901 चौके लगाए हैं। बतौर भारतीय बल्लेबाज सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में तीसरे स्थान पर रोहित शर्मा हैं जिन्होंने 356 मैचों में 830 चौके लगाए हैं तो वहीं 779 चौके के साथ सुरेश रैना चौथे जबकि 747 चौकों के साथ गौतम गंभीर पांचवें स्थान पर हैं।

टी20 मैचों में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले टाप 5 बल्लेबाज

986 – शिखर धवन

901 – विराट कोहली

830 – रोहित शर्मा

779 – सुरेश रैना

747 – गौतम गंभीर

क्रिस गेल हैं 1000 से ज्यादा चौके लगाने वाले पहले बल्लेबाज

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में पहले नंबर पर हैं। वो इस प्रारूप में 1000 से ज्यादा चौके लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं। क्रिस गेल ने 448 मैचों में अब तक कुल 1104 चौके लगाए हैं। वहीं ओवर आल टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में शिखर धवन दूसरे नंबर पर हैं जिनके नाम पर अब तक 986 चौके दर्ज हैं। वहीं डेविड वार्नर 973 चौकों के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद हैं।

Related posts

Leave a Comment