स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी एन्जॉय कर रही है। एक्ट्रेस जल्द मां बनने वाली है। हाल ही में उन्होंने पति संग अपने मैटरनिटी फोटोशूट की कुछ तस्वीरें शेयर की थी। अब एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर किया है, लेकिन इस वीडियो के साथ उन्होंने ऐसा कैप्शन लिखा है जिसे पढ़ने के बाद हर कोई एक बार को टेशन में आ रहा है।एक्ट्रेस स्वरा इन दिनों अपने पेरेंट्स के घर दिल्ली में है। जहां उन्होंने पति संग मेटरनिटी शूट (Swara Bhasker maternity Photoshoot) करवाया था। हालांकि इन दिनों स्वरा के साथ उनके पति फहाद अहमद नहीं है और वह उन्हें बेहद याद कर रही है। इसका खुलासा खुद उन्होंने शेयर किए वीडियो में किया है।
स्वरा भास्कर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फहाद के लिए एक क्यूट वीडियो शेयर की है। वीडियो को शेयर करते हुए स्वरा ने लिखा, ‘फहाद अहमद आपकी याद आ रही है। जल्दी आओ, मैं वादा करती हूं कि आपको दोबारा किसी शूट के लिए पोज नहीं दूंगी.’। इस वीडियो में एक्ट्रेस व्हाइट कलर का लॉन्ग गाउन में नजर आ रही है। वहीं, फहाद ने ब्लू शर्ट और पैंट पहने हुए है।
कब होगी एक्ट्रेस की डिलीवरी
एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी का खुलासा किया था । प्यारा से पोस्ट शेयर कर बताया था कि उनका बच्चा अगले महीने यानी अक्टूबर में आया आएगा। इसी के साथ स्वरा ने यह भी बताया कि उनका बेबी अक्टूबर में जन्म लेगा। स्वरा भास्कर ने सपा नेता फहाद अहमदसे इसी साल 16 फरवरी में कोर्ट मैरिज की थी। इसके बाद मार्च में फहाद में दोनों ने धूमधाम से शादी रचाई ।
बता दें कि स्वरा और फहाद की पहली मुलाकात साल 2020 में स्वरा एक रैली के दौरान हुई थी। जहां से इनकी बात का सिलसिला शुरू हुआ और दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगे। फिर कपल ने इसी शादी की ।