Suryakumar Yadav की शतकीय पारी से MI को हुआ फायदा

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का शुभारंभ शुक्रवार 31 मार्च से हो गया। आईपीएल के 16वें सीजन का फाइनल 28 मई को अहमदाबाद में खेला जाएगा। आईपीएल 2023 का उद्घाटन मुकाबला गत चैंपियन गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस बार टूर्नामेंट नए तेवर के साथ पुराने अंदाज में लौट रहा है। टीमें होम-एंड-अवे प्रारूप में मैच खेल रही हैं। इंपैक्ट प्लेयर का नियम लागू किया गया है। इस बार 10 फ्रेंचाइजी टीमों को A और B ग्रुप में बांटा है।

57वें मैच में Mumbai Indians ने Gujarat Titans को 27 रन से हराया। मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 218 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस 8 विकेट के नुकसान पर 191 रन पर ही ढेर हो गई।

मैच में जीत हासिल करने के बाद मुंबई इंडियंस को प्वाइंट्स टेबल में फायदा हुआ। मुंबई टीम 14 अंक के साथ अंक तालिका पर तीसरे स्थान पहुंच गई है, जबकि गुजरात टीम 16 अंक के साथ टॉप पर काबिज हैं। गुजरात टाइटंस को प्लेऑफ के लिए एक जीत का इंतजार है।गौरतलब हो कि IPL 2018 के बाद सभी टीमें होम-एंड-अवे फॉर्मेट में मैच खेलेंगी। मतलब सभी 10 टीमें अपने-अपने होम ग्राउंड में कुछ मैच खेलेंगी और कुछ मैच दूसरी टीम के होम ग्राउंड पर। इस बार टूर्नामेंट को 12 शहरों में आयोजित किया जा रहा है। अहमदाबाद, मोहाली, लखनऊ, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता, जयपुर, मुंबई, गुवाहाटी और धर्मशाला को आईपीएल मैच की मेजबानी करने का मौका मिला है।बता दें कि आईपीएल में 10 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। दोनों ग्रुप में शामिल टीमें 14-14 मैच खेलेंगी। प्रत्येक ग्रुप की टॉप दो टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाइ करेंगी। ग्रुप-A में मुंबई इंडियंस (MI),कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR),राजस्थान रॉयल्स (RR),दिल्ली कैपिटल्स (DC) और लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) शामिल है। जबकि, ग्रुप-B में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), सनराइजर्स हैदराबाद (SRH), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB), पंजाब किंग्स (PBKS) और गुजरात टाइटन्स (GT) को रखा गया है।

Related posts

Leave a Comment