यूपी के इंटर पास 18 से 27 आयु वर्ग के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने संयुक्त हायर सेकेंड्री स्तरीय भर्ती परीक्षा 2019 (सीएचएसएल) के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू कर दी। इसके लिए 10 जनवरी 2020 तक आवेदन लिए जाएंगे।
सीएचएसएल के जरिये केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों में लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी), जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट (जेएसए), पोस्टल/शॉर्टिंग असिस्टेंट (पीए/एसए), डेटा इंट्री ऑपरेटर (डीईओ) के रिक्त पदों पर भर्ती की जाती है। इस भर्ती के पहले चरण की कम्प्यूटर आधारित परीक्षा 16 से 27 मार्च 2020 तक होगी। इसमें सफल अभ्यर्थियों की दूसरे चरण की परीक्षा 28 जून को होगी। पहले चरण की परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में इंग्लिश लैंग्वेज, जनरल इंटेलीजेंस, क्वांटेटिव एप्टीट्यूड तथा जनरल अवेयरनेस के 25-25 प्रश्न पूछे जाएंगे। यह 100 प्रश्न 200 नंबर के होते हैं। यानी एक प्रश्न दो नंबर का होता है।
दूसरे चरण की परीक्षा दीर्घ उत्तरीय होती है, जिसमें परीक्षार्थियों को निबंध और पत्र लिखना होता है। यह परीक्षा पहले चरण की परीक्षा में सफल छात्रों की लेखन क्षमता का आकलन करने के लिए होती है। दूसरे चरण की परीक्षा में सफल होने वाले तीसरे चरण की परीक्षा में शामिल होते हैं, जिसमें परीक्षार्थियों का स्किल टेस्ट होता है। आयोग ने अभी इस भर्ती से भरे जाने वाले पदों की संख्या घोषित नहीं की है।
एसएससी का पूरा नोटिफिकेशन आयोग की वेबसाइट पर देख सकते हैं। इसके साथ ही उम्मीदवार यहां आगे दिए लिंक (ssc chsl 12th level examination 2019 notification) पर क्लिक देख सकते हैं।
या Combined Higher Secondary (10+2) Level Examination, 2019 पर क्लिक करें।