Shamita Shetty की जिंदगी में आमिर अली ने मारी एंट्री

बॉलीवुड में आज काफी ज्यादा हलचल देखने को मिली हैं। जहां एक तरफ शाहरुख खान की पठान बॉलीवुड के कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ रही हैं वहीं दूसरी तरफ Shamita Shetty की जिंदगी में आमिर अली ने एंट्री मारी है।फिल्म ‘मोहब्बतें’ से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री करने वाली अभिनेत्री शमिता शेट्टी अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल ही में अभिनेत्री, आशीष चौधरी की वेडिंग एनिवर्सरी की पार्टी में पहुंची थीं। इस पार्टी में टीवी की तमाम हस्तियां मौजूद थी। पार्टी से बाहर आते समय शमिता को अभिनेता आमिर अली के साथ स्पॉट किया गया। मीडिया के सामने दोनों काफी कूल मूड में नजर आएं। इतना ही नहीं आमिर अभिनेत्री को उनकी गाड़ी तक छोड़ने गए। इस दौरान अभिनेता ने शमिता को गुडबाय किस भी दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने में देर नहीं लगी। वीडियो के वायरल होते ही शमिता और आमिर की डेटिंग की अफवाहों ने जोर पकड़ लिया।इन अफवाहों पर अब अभिनेत्री ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। बता दें, शमिता आमिर के साथ अपने नाम के जुड़ने से काफी भड़की हुई हैं। उन्होंने ट्विटर पर इसको लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। अभिनेत्री ने ट्वीट में लिखा, ‘मैं समाज और इसकी सुविधाजनक मानसिकता से परेशान हूं। हर कोई बिना किसी जांच और पड़ताल के और सच्चाई जाने कुछ भी फैसला तुरंत देने का जज क्यों बना हुआ है? नेटिजन्स की छोटी सोच से परे भी बहुत कुछ है।’ इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि अब समय आ गया है कि हम इस सबके बारे मे अपने दिमाग को खोलें! सिंगल और खुश…चलिए देश के जरूरी मुद्दों पर ध्यान दें।

Related posts

Leave a Comment