Shah Rukh Khan की लाडली सुहाना की तस्वीर ने चुराया फैंस का दिल,

बॉलीवुड सुपरस्टार शाह रुख खान और गौरी खान की बेटी सुहाना खान आज फिल्म इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हैं। सुहाना जल्द ही द आर्चीज के साथ हिंदी सिनेमा में डेब्यू करने जा रही हैं। इस फिल्म को लेकर लगातार नई अपडेट्रस आ रहे हैं। एक्टिंग के साथ सुहाना सोशल मीडिय पर भी खूब एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपने लेटेस्ट तस्वीरों के जरिए फैंस के होश उड़ाती हैं। इसी बीच अब सुहाना की एक तस्वीर ने उनके फैंस का दिल चुरा लिया है। इस तस्वीर में सुहाना अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं।सुहाना खान ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में सुहाना का स्टाइल देखते ही बन रहा है। फोटो में आप देख सकते हैं कि सहाना ने पर्पल कलर की बॉडी फिटेड ड्रेस कैरी की है। इस स्लीवलेस ड्रेस के साथ सुहाना ने गले में सिल्वर चेन पहनी है। वहीं, हेयर स्टाइल की बात करें तो उन्होंने एक पोनी बनाई है, जो उनपर काफी सूट कर रहा है। वहीं, आप देख सकते हैं कि इस तस्वीर का बैकग्राउंड काफी खूबसूरत नजर आ रहा है। इस फोटो को शेयर करने के साथ ही सुहाना ने पूछा है कि क्या आप बता सकते हैं मैं कहां हूं। फोटो में सुहाना की स्माइल उनके फैंस का दिल जीत रही है।आपको बता दें, सुहाना खान जल्द ही जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाली हैं। इस फिल्म में सुहाना (वेरोनिका लोज), जबकि खुशी कपूर (बेट्टी कपूर) की भूमिका में नजर आने वाली हैं। इनके अलावा फिल्म में अगस्त्य नंदा लीड रोल में हैं। ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। ‘द आर्चीज’ को जोया अख्तर, रीमा कागती और शरद देवराजन द्वारा टाइगर बेबी और ग्राफिक इंडिया के बैनर तले बनाया जा रहा है।

Related posts

Leave a Comment