एनिमल’ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में है।दो दिन पहले मीडिया में खबर सामने आई थी कि रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा सगाई करने जा रहे हैं। वहीं अब एक्टर की टीम की तरफ से सगाई की इन खबरों पर चुप्पी तोड़ी गई है। आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों स्टार्स की टीम की तरफ से सगाई की खबरों को गलत बताया गया है।
फरवरी में होनी की थी खबर
पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीते दिनों खबर थी कि विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना जल्दी सगाई करने वाले हैं। ये कपल अगले महीने यानी फरवरी के दूसरे सप्ताह में सगाई करने जा रहा है।
सालों से कर रहे हैं डेट ?
पिछले काफी समय से इस कपल को लेकर खबर है कि दोनों एक-दूसरे चोरी-छिपे डेट कर रहे हैं। इनकी पहली मुलाकात फिल्म ‘गीता गोविंदम’ की शूटिंग के दौरान हुई थी। कहा जाता है कि इस फिल्म के दौरान ही दोनों एक-दूसरे के नजदीक आए थे।
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त परफॉर्म किया था, जिसके बाद दोनों ‘डियर कॉमरेड’ में दिखे थे। दोनों कई मौकों पर साथ नजर आ चुके हैं और यहां तक कि विदेश में साथ हॉलीडे वाली कई झलकियां भी उनकी सामने आ चुकी हैं। इन तस्वीरों ने दोनों के रिश्तों की अफवाहों को खूब हवा भी दी गई है।दोनों के अपकमिंग प्रॉजेक्ट्स में रश्मिका जल्द अल्लू अर्जुन के साथ फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल में नजर आएगी। इसके अलावा रेनबो, द गर्लफ्रेंड,’ और ‘चावा’ जैसी फिल्में भी शामिल हैं। तो वहीं, विजय की बात करें जल्द ‘फैमिली स्टार’ और ‘वीडी 12’ में नजर आएंगे।