Rani chatterjee की जिंदगी में ये शख्स है बहुत खास

भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी किसी न किसी वजह से अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं। अभिनेत्री सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और फैंस के साथ अक्सर वह अपनी दिनचर्या शेयर करती हैं। बीते साल ही रानी चटर्जी ने ब्रेकअप और रिश्ते से जुड़ा एक पोस्ट शेयर किया था। अब हाल ही में भोजपुरी में अपने अभिनय से सबको दीवाना बनाने वालीं रानी चटर्जी ने एक बार फिर से अपने स्पेशल वन के साथ तस्वीर शेयर करते हुए उनके रिलेशनशिप की और इशारा किया है। वह सोशल मीडिया पर अपने इस पोस्ट को लेकर फिर से चर्चा में आ गई हैं।रानी चटर्जी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की। इस तस्वीर में अभिनेत्री राघव नाय्यर संग नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को शेयर करने के साथ ही रानी चटर्जी ने राघव के जन्मदिन के खास मौके पर एक स्पेशल पोस्ट भी लिखा। उन्होंने लिखा, ‘मैं ये कैसे बताऊं की आप मेरी जिंदगी में कितने महत्वपूर्ण हैं। शायद मैं इस पोस्ट में अपनी पूरी फीलिंग नहीं बता सकूं, लेकिन मुझे इतना ज्यादा प्यार और केयर देने के लिए मैं आपका दिल से धन्यवाद करना चाहती हूं। मैं बहुत ही लकी हूं कि आप मेरी जिंदगी का हिस्सा हैं। मैं हमेशा यही दुआ करुंगी कि आप जिस भी चीज की चाहत करें वह आपको मिल जाए, क्योंकि आप वह डिजर्व करते हैं। आप एक अच्छे बेटे, अच्छे भाई और अच्छे आदमी हैं। जन्मदिन मुबारक हो’।इस पोस्ट के जरिए सिर्फ रानी चटर्जी ने ही अपनी फीलिंग बयां करते हुए नहीं बताया कि राघव नाय्यर उनकी जिंदगी में कितने महत्वपूर्ण हैं, बल्कि राघव ने भी अभिनेत्री के द्वारा जन्मदिन की बधाई मिलने के बाद उनके पोस्ट पर लम्बा चौड़ा कमेंट किया। अभिनेता राघव नाय्यर ने उनकी बर्थडे विश का जवाब देते हुए लिखा, ‘तुम्हें लिखने की कोई जरुरत नहीं है डियर। हम दोनों एक-दूसरे के लिए बहुत खास हैं। सबसे पहले तो तुम्हारी इस खूबसूरत विशिश के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। दूसरा मुझे इतनी खुशी देने के लिए शुक्रिया। तुम मेरे लिए कुछ अलग और बहुत ही शानदार हो। मेरा हमेशा साथ देने के लिए धन्यवाद। ढेर सारा प्यार’।

Related posts

Leave a Comment