एक्ट्रेस पूजा हेगड़े सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। वह अपनी सभी लेटेस्ट पिक्चर्स फैंस के साथ शेयर करती हैं। आजकल पूजा हेगड़े मालदीव में वेकेशन मना रही हैं। उन्होंने अब तक वेकेशन की कई तस्वीरें शेयर की हैं। हाल ही में पूजा ने सोशल मीडिया पर अपनी एक और बेहद ही बोल्ड बिकनी फोटो शेयर की है। जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है। पूजा के इस बिकनी लुक ने उनके फैंस को चौंका दिया है।
पूजा ने यह पोस्ट अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर किया है। फोटो में पूजा ने व्हाइट कलर की फ्लावर प्रिंटेड बिकनी पहनी हुई है। जिसे उन्होंने नेटेड शर्ग के साथ पेयर-अप किया है। पोस्ट में पूजा ने समुद्र से बाहर निकलते हुए पोज दिया है। इस फोटो में पूजा का बोल्ड लुक दिख रहा है और वो काफी स्टनिंग लग रही है।
फोटो शेयर करते हुए पूजा ने कैप्शन में लिखा, ‘मैं अपनी चमक हमेशा साथ लेकर आती हूं।’ इसके साथ ही उन्होंने सूरज का इमोजी भी लगाया।पूजा की ये तस्वीर इंटरनेट पर आग की तरह वायरल हो रही है। इससे पहले भी पूजा कई बार बिकनी फोटोशूट करा चुकी हैं और उनके फोटो शूट की सभी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हई। लेकिन यह उनका अब तक का सबसे हॉट लुक है। इस तस्वीर में उनका बोल्ड अंदाज देखने लायक है।वर्क फ्रंट की बात करें तो इन दिनों पूजा हेगड़े अपनी फिल्म ‘राधे श्याम’ को लेकर सुर्खियां बटोर रही है। फिल्म में उनके हीरो प्रभास है। फिल्म के गानें और ट्रेलर पहले ही हिट हो चुके है। हालांकि फिल्म की रिलीज डेट कोरोना की वजह से बढ़ा दी गई है। ये फिल्म हिंदी के अलावा तेलुगू, तमिल और मलयालम जैसी भाषाओं में रिलीज होने वाली थी। इसके अलावा पूजा के पास सर्कस, आचार्य, और बीस्ट जैसी फिल्में है।