पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की, जिसके बाद दुनियाभर के देशो ने उन्हें बधाई दी। इसी बीच पीओके के एक्टिविस्ट ने पीएम मोदी से गुहार लगाई कि मोदी जी आप मुझे अपनी टीम में शामिल कर लें। अमजद अयूब मिर्जा नाम के एक सोशल एक्टिविस्ट ने भारत के प्रधानमंत्री से बड़ी मांग करते हुए कह दिया कि मोदी उन्हें मंत्री बनाए या सरकार में कोई जिम्मेदारी दें। मिर्जा ने ये भी कह डाला कि वो भारतीय हैं और उन्हें सरकार में रहकर देश की सेवा करने का मौका मिलना चाहिए। 1947 में कश्मीर के महाराजा हरि सिंह को पाकिस्तान ने डील के बाद धोखा दिया। इसके बाद कश्मीर भारत के साथ जुड़ा और बाकायदा विलय हुआ। ऐसे में कश्मीर के लोग भारतीय हैं, ये मेरा स्पष्ट विचार है। मेरा विश्वास है कि भारत आपकी लीडरशिप में आगे जाएगा। उम्मीद है कि इस बार पीओके का मामला भी हल होगा और कश्मीर भारत का हिस्सा बनेगा। उन्होंने अपने बारे में बताते हुए कहा कि मेरा ताल्लुक पीओके से है और मैं लंदन में रहता हूं। पीओके के लोग भी भारतीय नागरिक हैं। इसलिए भारतीय होने के नाते मैं भी आपकी टीम का हिस्सा बनना चाहता हूं। पीओके से जिस तरह के वीडियो सामने आ रहे हैं वो ये दिखा रहे हैं कि पाकिस्तान की सेना पीओके के लोगों पर जुल्म कर रही है। पीओके के लोग भारत को बता रहे हैं कि पाकिस्तान से उनको आजादी चाहिए। चुनाव के दौरान जिस तरह से राजनेताओं ने पीओके को लेने की बात कही है वो भी ये दिखाता है कि वो पल दूर नहीं जब भारत का तिरंगा पीओके में लहराएगा। वैसे ये पहली दफा नहीं है कि पीओके से पाकिस्तान सरकार के सौतेले व्यवहार की कहानी सामने आई है। पीओके के नागरिकों के साथ ज्यादती करने हुए पाकिस्तानी सेना और हुक्मरान रंगे हाथ भी पकड़े गए थे।
PoK ने PM मोदी के सामने रखा ऐसा प्रस्ताव, पाकिस्तान के छूटे पसीने, क्या करने वाला है भारत?
