पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज में भारी गिरावट का दौर जारी है। पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज में शुक्रवार 25 अप्रैल को जोरदार गिरावट दिखी है जो 2500 से अधिक अंकों की है। ये गिरावट लगातार दो कारोबारी सेशन में देखी गई है। पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज में ये गिरावट पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से लगातार हो रही है।
इस हमले के बाद पाकिस्कान स्टॉक एक्सचेंज तबाही की कगार पर पहुंच चुका है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को जैसे ही कारोबार की शुरुआत हुई वैसे ही कराची स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स में पाकिस्तान की शीर्ष कंपनियों के शेयर धराशायी होने लगे। इस दौरान केएसई 100 में 2.12 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। इंडेक्स इस गिरावट के बाद 114,740.29 स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वहीं पीएसएक्स की वेबसाइट भी कुछ समय के लिए बंद हो गई थी। वेबसाइट बंद होने के बाद इस पर We will be back soon लिखा दिखाई दे रहा था। इस वेबसाइट के बंद होने पर कहा गया कि रुटीन के चलते इसे बंद किया गया है। मगर बार बार शेयर बाजार में होने वाली गिरावट को देखते हुए खुद निवेशक भी खौफ में आ गए है।
पाकिस्तान की विकास दर घटी
इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड ने भी पाकिस्तान के विकास दर का अनुमान घटा दिया है। अब ये विकास दर 2.6 फीसदी पर पहुंच गई है। कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले के बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई के बाद से ही पाकिस्तान के शेयर मार्केट में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं इस घटना के बाद भारत ने जिस तरह से सख्त कदम उठाए हैं उससे पाकिस्तान की नाजुक अर्थव्यवस्था पर काफी दबाव बढ़ गया है।
भारत ने लिए ये फैसले
भारत सरकार ने पहलगाम आतंकी हमलों के मद्देनजर सभी पाकिस्तानी नागरिकों को 27 अप्रैल तक भारत छोड़ने के लिए कहा। केंद्र ने आगे कहा कि मेडिकल वीजा वाले पाकिस्तानी नागरिकों को अतिरिक्त दो दिन मिलेंगे, लेकिन उन्हें 29 अप्रैल तक देश छोड़ना होगा।