वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर क्रिस गेल ने रविवार को यहां पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले टी20 विश्व कप के अहम मैच में भारत को जीत का प्रबल दावेदार करार दिया। भारत ने आयरलैंड पर जीत के साथ इस आईसीसी टूर्नामेंट में अच्छी शुरुआत की, जबकि पाकिस्तान को सह-मेजबान अमेरिका के खिलाफ सुपर ओवर तक चले मैच में हार का सामना करना पड़ा। गेल ने रविवार को खेले जाने वाले मैच को लेकर ‘आईसीसी’ से कहा, ‘‘ उनकी (पाकिस्तान) टीम का मनोबल गिरा हुआ है और उलटफेर वाली हार के बाद सीधे भारत जैसी परंपरागत रूप से मजबूत टीम के खिलाफ खेलना एक बड़ी चुनौती है। ’’ गेल ने हालांकि माना कि पड़ोसी देशों के बीच नीरस मुकाबले के बारे में सोचना मूर्खता होगी। उन्होंने कहा, ‘‘भारत जीत का प्रबल दावेदार होगा लेकिन यह भारत बनाम पाकिस्तान का विश्व कप मुकाबला है। आप कुछ भी हल्के में नहीं ले सकते है।’’ जमैका के इस आक्रामक बल्लेबाज ने कहा कि भारत को चुनौती देने के लिए पाकिस्तान को एकजुट होकर खेलना होगा। उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक पाकिस्तान की बात है, उनके पास अब समय गंवाने का मौका नहीं है। उन्हें न्यूयॉर्क शहर में भारत के खिलाफ टूर्नामेंट के सबसे बड़े मैच के लिए फिर से एकजुट होना होगा। इसका महत्व अब (अमेरिका से हार के बाद) और भी ज्यादा हो गया है।’’ पाकिस्तान की टीम अगर इस मैच को हारती है तो उस पर ग्रुप चरण से ही बाहर होने का खतरा रहेगा।
Pakistan के खिलाफ होने वाले T20 World Cup के अहम मैच में भारत जीत का प्रबल दावेदार – Chris Gayle
