OTT पर धमाल मचाने को अनन्या तैयार

अभिनेत्री अनन्या पांडे ने काफी कम समय में ही एक्टिंग वर्ल्ड में अपनी एक खास जगह बना ली है। आज उनके चाहने वाले दुनियाभर में मौजूद हैं, जो उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खबर आ रही है कि फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज फिल्मकार करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस से बॉलीवुड में कदम रखने वाली अनन्या पांडे एक बार फिर उसी प्रॉडक्शन हाउस से ओटीटी पर भी डेब्यू करने जा रही हैं।

इस वेब सीरीज में आएंगी नजर

खबरों की मानें तो अनन्या पांडे इस वेब सीरीज में एक अरबपति फैशन आइकन का रोल अदा करने वाली हैं, जिसे एक बड़े घोटाले के बाद उसके परिवार ने खुद से बहुत दूर कर दिया है। हालांकि इस वेब सीरीज में कई और मजेदार ट्विस्ट एंड टर्न्स भी नजर आएंगे। बता दें कि ‘कॉल मी बे’ सीरीज के डायरेक्शन की जिम्मेदारी कॉलिन डी कुन्हा संभाल रहे हैं।

इस ओटीटी प्लेटफार्म रिलीज होगी फिल्म 
अनन्या पांडे की आने वाली सीरीज ‘कॉल मी’ लगभग पूरी हो चुकी है। बता दें की इस सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि इस वेब सीरीज को दर्शको के लिए बहुत जल्द रिलीज कर दिया जाएगा।

Related posts

Leave a Comment