अमेरिका के लॉस एंजिलिस में 10 फरवरी को रात ऑस्कर अवार्ड (Oscars 2020) का आयोजन किया गया। भारत के समय के अनुसार सुबह पांच बजे दुनियाभर के सितारे रेड कार्पेट पर चले। इसके बाद ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया। फिल्म ‘पैरासाइट’ (Parasite) को मिला बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड- ऑस्कर अवार्ड 2020 में इस बार दक्षिण कोरियाई फिल्म ‘पैरासाइट’ (Parasite) का ही जलवा रहा। फिल्म ‘पैरासाइट’ (Parasite) ने बेस्ट फिल्म सहित ऑस्कर (Oscars 2020) के चार अवार्ड जीते। फिल्म ‘पैरासाइट’ को पहला ऑस्कर अवार्ड बेस्ट फिल्म के लिए दिया गया और दूसरा अवार्ड ‘बेस्ट डायरेक्टर’ का मिला, तीसरा अवार्ड ‘बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले’ और चौथा अवार्ड ‘बेस्ट इंटरनेशनल फीचर’ के लिए दिया गया। ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी कोरियाई फिल्म को ऑस्कर में चार अवार्ड मिले हों।
फिल्म ‘पैरासाइट’ के निर्देशक Bong Joon-ho को बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड
फिल्म का निर्देशन करने वाले बोंग जून-हो (Bong Joon-ho) ने बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड मिलने के बाद अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ‘‘जब अमेरिका में लोगों को मेरी फिल्म के बारे में नहीं पता था, क्वेंटिन (फिल्मकार) ने अपनी सूची में मेरी फिल्मों को रखा, मुझे आपसे प्यार है। टॉड फिलिप्स और सैम मेंडेस भी बेहतरीन निर्देशक हैं। अगर अकादमी मुझे इस पुरस्कार को बांटने का मौका दे तो मैं इसे पांच हिस्सों में बांटकर सबके साथ साझा करना चाहूंगा।’’
बेस्ट इंटरनेशन फीचर फिल्म का अवार्ड भी फिल्म ‘पैरासाइट’ को मिला
जहां फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म सहित तमाम प्रमुख श्रेणियों में पुरस्कार अपने नाम कर इतिहास रच दिया। निर्देशक बोंग जून-हो की इस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ पटकथा की श्रेणी में भी ऑस्कर पुरस्कार मिला। बोंग जून-हो ऑस्कर में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार जीतने वाले पहले दक्षिण कोरियाई फिल्मकार भी बने। यहां रविवार रात आयोजित 92वें अकादमी पुरस्कार समारोह में इन पुरस्कारों की घोषणा की गई। बोंग जून-हो ने दुभाषिए के माध्यम से कहा, ‘‘जब अमेरिका में लोगों को मेरी फिल्म के बारे में नहीं पता था, क्वेंटिन (फिल्मकार) ने अपनी सूची में मेरी फिल्मों को रखा, मुझे आपसे प्यार है। टॉड फिलिप्स और सैम मेंडेस भी बेहतरीन निर्देशक हैं। अगर अकादमी मुझे इस पुरस्कार को बांटने का मौका दे तो मैं इसे पांच हिस्सों में बांटकर सबके साथ साझा करना चाहूंगा।’’
बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले का अवॉर्ड भी फिल्म ‘पैरासाइट’ को मिला
साउथ कोरियन फिल्म ‘पैरासाइट’ ने धमाल मचा दिया है। इस फिल्म को ‘ऑस्कर 2020’ में ‘बेस्ट फिल्म’ साहित 4 अवॉर्ड्स मिले हैं। Bong Joon-ho के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को ‘बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले’, ‘बेस्ट डायरेक्टर’ और ‘बेस्ट इंटरनेशनल फीचर’ कैटिगरी में भी ऑस्कर मिला है। ‘पैरासाइट’ पहली एशियन फिल्म है जिसे इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड से नवाजा गया है। इस फिल्म का प्रीमियर 2019 के कान फिल्म फेस्टिवल में भी हुआ था। Parasite को साउथ कोरिया के सिनेमाई इतिहास में सबसे बेहतरीन फिल्मों में गिना जा रहा है। इस फिल्म ने साउथ कोरिया में 167.6 मिलियन डॉलर का कारोबार किया है।
फिल्म ‘Joker’ के अभिनेता Joaquin Phoenix को मिला बेस्ट एक्टर अवार्ड
फिल्म ‘जोकर’ (Joker) में अपने बेहतरीन अभिनय से बाफ्टा, गोल्डन ग्लोब, स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवार्ड (एसएजी) में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीत चुके जोकिन फीनिक्स (Joaquin Phoenix) ने ऑस्कर अवार्ड (Oscars 2020) भी अपने नाम किया। फीनिक्स (45) का यह पहला ऑस्कर पुरस्कार है। फीनिक्स ने पुरस्कार स्वीकार करते हुए नस्ली भेदभाव, जलवायु परिवर्तन और लिंग असमानता जैसे मुद्दों को छुआ। वहीं जोकिन फीनिक्स अपने दिवंगत भाई रीवर फीनिक्स को भी याद किया, जिनकी 1993 में मौत 23 साल की उम्र में ‘ड्रग ओवरडोज’ के कारण हो गई थी। जोकर एक 2019 की अमेरिकी मनोवैज्ञानिक थ्रिलर फिल्म है, जिसके निर्माण और निर्देशन टॉड फिलिप्स Todd Phillips ने किया हैं। कॉमिक बुक्स के इतिहास में सबसे खतरनाक विलन अगर किसी को माना जाता है तो वह है जोकर। बैटमैन सीरीज की कॉमिक्स, कार्टून और फिल्मों में जोकर की दहशत देखते ही बनती है। अब इसी किरदार जोकर पर एक पूरी फिल्म पेश की गई है।
रेने जेलवेगर को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड
रेने जेलवेगर (Renee Zellweger) को फिल्म ‘जूडी’ (Judy) के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (Oscars 2020 best actress) का ऑस्कर पुरस्कार मिला। करीब 15 साल पहले जेल्वेगर को ‘कोल्ड माउंटेन’ के लिए सर्वश्रेष्ठ सह- अभिनेत्री की श्रेणी में ऑस्कर मिला था। फिल्म में उन्होंने अदाकारा एवं गायिका जूडी गारलैंड की भूमिका निभाई है। जेल्वेगर ने गारलैंड को याद करते हुए यह पुरस्कार उन्हें समर्पित किया। उन्होंने कहा, ‘‘मिस गारलैंड निश्चित रूप से उन महान हस्तियों में शुमार हैं जो हमें एकजुट और परिभाषित करते हैं और यह निश्चित तौर पर आपके लिए है।’’
ब्रैड पिट सर्वश्रेष्ठ सह-कलाकार का पुरस्कार
ऑस्कर 2020 (Oscar 2020) में एक्टर ब्रैड पिट को फिल्म ‘Once Upon A Time In Hollywood’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवार्ड मिला है और लॉरा डर्न सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेत्री चुनी गई। यहां रविवार रात आयोजित 92वें अकादमी पुरस्कार समारोह में अभिनेता को सर्वश्रेष्ठ सह-अभिनेता की श्रेणी में ऑस्कर मिला। इससे पहले बतौर निर्माता 2014 में उन्हें उनकी फिल्म ‘12 इयर्स ए स्लेव’ के लिए सर्वश्रेष्ठ फिल्म की श्रेणी में ऑस्कर मिला था। पिट ने पुरस्कार स्वीकार करते हुए कहा, ‘‘ मुझे क्लिफ बूथ (फिल्म में उनके किरदार का नाम) के स्वभाव से प्यार है। लोगों में अच्छाई को देखना, मुश्किलों को स्वीकार करना लेकिन सर्वश्रेष्ठ के लिए…’’
Laura Dern ने जन्मदिन पर जीता पहला ऑस्कर अवार्ड
हॉलीवुड स्टार लॉरा डर्न को जन्मदिन पर इससे बेहतर तोहफा नहीं मिल सकता था जिन्हें ‘मैरिज स्टोरी’ के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पहला ऑस्कर मिला है। सोमवार को 53 वर्ष की हुईं डर्न ने नोरा फैनशॉ के किरदार के लिए ऑस्कर जीता। उन्होंने अपने पति से अलग होने जा रही स्कारलेट जोहानसन की तेज तर्रार वकील की भूमिका निभाई थी। डर्न ने ‘जोजो रैबिट’ के लिए नामित जोहानसन और ‘लिटिल वुमन’ की सह कलाकार फ्लोरेंस पुग को पछाड़ा। मार्गोट रोबी (बाम्बशेल) और कैथी बेट्स (रिचर्ड ज्वेल) भी दौड़ में थी। डर्न ने पुरस्कार लेते हुए कहा,‘‘यह मेरे जन्मदिन का सर्वश्रेष्ठ तोहफा है।’’ उन्होंने पुरस्कार अपने माता-पिता को समर्पित करते हुए कहा,‘‘ लोग कहते हैं कि अपने नायकों से नहीं मिला जा सकता लेकिन मैं कहती हूं कि आप किस्मतवाले हैं तो आपको वो माता-पिता के रूप में मिलते है।’’
कोबे ब्रायंट के बाद ऑस्कर जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी बनें Matthew Cherry
पूर्व खिलाड़ी एवं निर्देशक मैथ्यू ए. चेरी एनिमेटेड फिल्म ‘हेयर लव’ के लिये ऑस्कर जीत दिवंगत बास्केटबॉल स्टार कोबे ब्रायंट के बाद अकादमी पुरस्कार (Oscars 2020) हासिल करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। ‘एनएफएल’ के 41 वर्षीय ब्रायंट की 26 जनवरी को लॉस एंजिलिस के पास एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई थी। ब्रायंट ने 2018 में एनिमेटेड लघु फिल्म ‘डियर बास्केटबॉल’ के लिये अकादमी पुरस्कार जीता था। चेरी की ‘हेयर लव’ एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जिसे पहली बार अपनी बेटी के बाल बनाने हैं। इस बार ऑस्कर नामांकन पाने वाले चुनिंदा अश्वेत कलाकारों में शामिल चेरी ने कहा कि फिल्म इसलिये बनाई गई क्योंकि टीम एनिमेशन में अधिक प्रतिनिधित्व चाहती थी। उन्होंने पुरस्कार लेने के बाद मंच पर ‘क्राउन कानून’ का भी उल्लेख किया जो केश विन्यास और बालों की बनावट के आधार पर हर तरह के भेदभाव का विरोध करता है। इस दौरान उन्होंने ब्रायंट को याद कर अपना पुरस्कार उन्हें समर्पित भी किया।
रासाइट ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म का 92वां अकादमी पुरस्कार जीता
नामांकन
फोर्ड v फरारी
द आयरिशमैन
जोजो रैबिट
जोकर
लिटिल वुमन
मैरिज स्टोरी
1917
वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड
पैरासाइट
रेने जेलवेगर ने जीता बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर खिताब
नामांकन
सिंथिया इरिवो (हैरियट)
स्कारलेट जॉनसन (मैरिज स्टोरी)
साओर्स रोनन (लिटिल वुमन)
चार्लीज थैरॉन (बॉम्बशैल)
रेने जेलवेगर (जूडी)
वाकिन फीनिक्स (जोकर) ने जीता बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड
नामांकन
एंटोनियो बेंडेरस (पेन एंड ग्लोरी)
लियोनार्डो डि कैपरियो (वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड)
एडम ड्राइवर (मैरिज स्टोरी)
वाकिन फीनिक्स (जोकर)
जोनाथन प्राइस (द टू पोप्स)
बॉन्ग जून हो ने जीता बेस्ट डायरेक्टिंग का ऑस्कर अवॉर्ड
कुल नामांकन
द आयरिशमैन (मार्टिन स्कोरसेस)
जोकर (टॉड फिलिप्स)
1917 (सैम मेंडेस)
वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड (क्विंटन टैरेंटीनो)
पैरासाइट (बॉन्ग जून हो)
बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का ऑस्कर ‘आय एम गोना लव मी अगेन (रॉकेटमैन)’ ने जीता
कुल नामांकन
आय कॉन्ट लेट यू थ्रो योरसेल्फ अवे (टॉय स्टोरी)
आय एम गोना लव मी अगेन (रॉकेटमैन)
आय एम स्टैंडिंग विद यू (ब्रेकथ्रू)
इंटू द अन्नोन (फ्रोजन 2)
स्टैंड अप (हैरियट)
बेस्ट ओरिजिनल स्कोर का खिताब जोकर (हिल्डर गुड्नाडोटिर) ने जीता
नामांकन
जोकर (हिल्डर गुड्नाडोटिर)
लिटिल वुमन (एलेंक्जेंडर डेस्प्लाट)
मैरिज स्टोरी (रेंडी न्यूमैन)
1917 (थॉमस न्यूमैन)
स्टार वॉर्स: द राइस ऑफ स्कायवॉकर (जॉन विलियम्स)
बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म का अवॉर्ड ने पैरासाइट जीता
नामांकन
कॉर्पस क्रिस्टी
हनीलैंड
लेस मिजरेबल्स
पेन एंड ग्लोरी
पैरासाइट
बेस्ट मेकअप और हेयरस्टाइल का ऑस्कर अवॉर्ड बॉम्बशैल (काजू हिरो, एने मॉर्गन, विवियन बेकर) ने जीता
नामांकन
बॉम्बशैल (काजू हिरो, एने मॉर्गन, विवियन बेकर)
जोकर (निकी लेडरमैन, के जार्जियू)
जूडी (जेरेमी वुडहेड)
मेलफिसेंट (पॉल गूच, आर्जन टूटन, डेविड व्हाइट)
1917 (नाओमी डोन, ट्रिस्टन वर्सलुइस, रेबेका कोल)
बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स का ऑस्कर अवॉर्ड 1917 ने जीता
नामांकन
एवेंजर्स एंडगेम
द आयरिशमैन
द लॉयन किंग
1917
स्टार वॉर्स: द राइस ऑफ स्कायवॉकर
बेस्ट फिल्म एडिटिंग का ऑस्कर खिताब फोर्ड v फरारी (माइकल मैकस्कर और एंड्रयू बकलैंड) के नाम
कुल नॉमिनेशन्स
फोर्ड v फरारी (माइकल मैकस्कर और एंड्रयू बकलैंड)
द आयरिशमैन (थेलमा शूंमेकर)
जोजो रैबिट (टॉम ईगल्स)
जोकर (जेफ ग्रोथ)
पैरासाइट (यांग जिनमाओ)
बेस्ट सिनेमेटोग्राफी का ऑस्कर खिताब 1917 (रॉजर डीकिंस) ने जीता
नामांकन
द आयरिशमैन (रॉड्रिगो प्रीटो)
जोकर (लॉरेंस शर)
द लाइटहाउस (जारिन ब्लास्क)
1917 (रॉजर डीकिंस)
वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड (रॉबर्ट रिचर्डसन)
बेस्ट साउंड मिक्सिंग का खिताब ‘1917’ के नाम
नामांकन
टोटल नॉमिनेशन्स
एड आस्ट्रा
फोर्डv फरारी
जोकर
1917
वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड
बेस्ट साउंड एडिटिंग का खिताब के डोनाल्ड सिल्वेस्टर नाम
नामांकन
डोनाल्ड सिल्वेस्टर (फोर्ड v फरारी)
एलन रॉबर्ट मरे (जोकर)
ओलिवर टार्ने और रशेल टाटे (1917)
वायली स्टेटमैन (वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड)
मैथ्यू वुड और डेविड अकॉर्ड (स्टार वॉर्स: द राइस ऑफ स्कायवॉकर)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का खिताब लॉरा डर्न ने जीता
नामांकन
कैथी बेट्स (रिचर्ड ज्वैल)
लॉरा डर्न (मैरिज स्टोरी)
स्कारलेट जॉनसन (जोजो रैबिट)
फ्लॉरेंस पघ (लिटिल वुमन)
मार्गोट रॉबी (बॉम्बशैल)
बेस्ट डाक्यूमेंट्री – शॉर्ट सब्जेक्ट विजेता: लर्निंग टू स्केटबोर्ड इन ए वॉरजोन(इम यू आर ए गर्ल)
नामांकन
अन्य नॉमिनेशन्स
इन द एबसेंस
लाइफ ओवरटेक्स मी
सेंट लुइस सुपरमैन
वॉक रन चा चा
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर विजेता-अमेरिकन फैक्ट्री
नामांकन
अमेरिकन फैक्ट्री
द केव
द एज ऑफ डेमोक्रेसी
फॉर सामा
हनीलैंड
बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म की विजेता “द नेबर्स विंडो”
नामांकन
ब्रदरहुड
नेफ्ता फुटबॉल क्लब
द नेबर्स विंडो
सारिया
ए सिस्टर
यहां देखें इस साल की ऑस्कर अवार्ड विनर लिस्ट (Oscars 2020 Winners List):
बेस्ट पिक्चरः ‘पैरासाइट (Parasite)’ को बेस्ट पिक्चर का अवॉर्ड
बेस्ट एक्टरः जोआक्विन फीनिक्स (Joker)
बेस्ट एक्ट्रेसः रेनी जेलवेगर (Judy)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- लॉरा डर्न
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- ब्रैड पिट (Once Upon A Time In Hollywood)
बेस्ट ऑरिजनल स्क्रीनप्ले- बोंग जॉन हो, हां जिन (Parasite)
बेस्ट अडॉप्टेड स्क्रीनप्ले- टाइका बाइटिटी (Jo Jo Rabbit)
बेस्ट एनिमेटिड फीचर- टॉय स्टोरी 4 (Toy Story 4)
बेस्ट डाक्यूमेंट्री फीचर- अमेरिकन फैक्ट्री
बेस्ट डाक्युमेंट्री शॉर्ट- Learning To Skateboard In A Warzone (If You’re A Girl)
बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट- The Neighbour’s Window
बेस्ट एनिमेटिड शॉर्ट- Hair Love
टिप्पणियां
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन- Once Upon A Time In Hollywood
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन- Little Women