पश्चिमी नेपाल में मार्डी पर्वत ट्रैकिंग मार्ग से एक स्वीडिश पर्यटक लापता हो गया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। मछापुछरे ग्रामीण नगरपालिका-8 के वार्ड अध्यक्ष राम गुरुंग ने बताया कि स्वीडिश नागरिक मिशेल लियू ब्लोमबर्ग (20) शनिवार तड़के चार बजे कास्की जिले में मार्डी पर्वत के आधार शिविर की ओर गये थे, लेकिन शाम तक नहीं लौटे।
पुलिस ने बताया कि लापता पर्यटक का पता लगाने के लिए इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया गया है। मार्डी माउंटेन ट्रैकिंग मार्ग मछापुछरे ग्रामीण नगरपालिका में स्थित है।