भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने दक्षिण कोरिया के गुमी में 27 से 31 मई के बीच होने वाली एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हिस्सा न लेने का फैसला किया है। दरअसल, नीरज इस सीजन डायमंड लीग मीटिंग्स, सितंबर की विश्व चैंपियनशिप और बेंगलुरु में 24 मई को होने वाली एनसी क्लासिक पर फोकस करना चाहते हैं, जिसकी मेजबानी वह खुद कर रहे हैं।
नीरज ने आखिरी बार 2017 में भुवनेश्वर में एशियाई चैंपियनशिप खेली थी, जहां उन्होंने गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। तब से उनका ध्यान बड़े अंतर्राष्ट्रीय इवेंट्स और ओलंपिक जैसे हाई प्रोफाइल टूर्नामेंट पर ही केंद्रित रहा है।
साउथ कोरिया में होने वाली एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने 59 खिलाड़ियों की टीम घोषित की है। कोच्चि में हाल ही में समाप्त हुए फेडरेशन कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले अधिकतर खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है।
राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक तजिंदरपाल सिंह तूर को टीम से बाहर कर दिया गया है, क्योंकि फेडरेशन कप में उनका प्रदर्शन औसत रहा और वह दूसरे स्थान पर रहे। इसके अलावा पोल वॉल्टर देव कुमार मीना, जिन्होंने अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा, उन्हें भी जगह नहीं मिली क्योंकि उनका प्रदर्शन एएफआई के निर्धारित मानकों से नीचे था।