Nawaj Sharif नहीं बनेंगे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री, अब इस चौंकाने वाले नाम का हुआ ऐलान,

8 फरवरी को पाकिस्तान में हुए चुनाव के पांच दिन बाद कौन बनेगा प्रधानमंत्री वाले सस्पेंस से अब पर्दा उठ गया है। पाकिस्तान की जनता ने किसी भी दल को बहुमत तक नहीं पहुँचाया। जिसके बाद पीएमएलएन, पीपीपी और एमक्यूएम ने मिलकर सरकार बनाने का फैसला किया है। अब ताजा घटनाक्रम में चौंकाने वाली बात निकलकर सामने आ रही है। पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ हो सकते हैं नवाज़ शरीफ़ ने खुद शहबाज के नाम पर मुहर लगाई है।पीएमएल-एन की सूचना सचिव मरियम औरंगजेब ने कहा है कि पार्टी सुप्रीमो नवाज शरीफ ने पार्टी अध्यक्ष शहबाज शरीफ को देश के प्रधानमंत्री पद के लिए नामित किया है। उन्होंने कहा कि पीएमएल-एन की वरिष्ठ उपाध्यक्ष मरियम नवाज को पंजाब के मुख्यमंत्री पद के लिए नामित किया गया। पीएमएल-एन सूचना सचिव मरियम औरंगजेब ने कहा है कि पार्टी सुप्रीमो नवाज शरीफ को लगता है कि प्रधानमंत्री के रूप में शहबाज शरीफ और पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में मरियम नवाज को पीछे से मदद करके पीएमएलएन चीफ पार्टी मामलों को देखकर सबसे अच्छा समर्थन दे सकते हैं। जियो न्यूज से बात करते हुए उन्होंने कहा कि भविष्य की किसी भी सरकार में सत्ता-साझाकरण व्यवस्था के बारे में हर राजनीतिक दल में समितियां बनाई जा रही हैं।

Related posts

Leave a Comment