Mohit Sharma ने गुजरात टाइटंस की तरफ से फेंका बेस्ट स्पैल, 5 विकेट लेकर तोड़ा मुंबई इंडियंस का घमंड

डिफेंडिंग चैंपियन ने पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को 62 रन से रौंदते हुए फाइनल का टिकट कटा लिया है। 26 मई को खेले गए क्वालीफायर 2 मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने 233 रन बनाए।गुजरात की तरफ से शुभमन गिल ने कमाल का प्रदर्शन किया और इस सीजन का तीसरा शतक जड़ा। इसके जवाब में मुंबई इंडियंस की खराब शुरुआत दिखी और सूर्यकुमार यादव के अलावा कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक सका। गुजरात के गेंदबाज मोहित शर्मा (Mohit Sharma) के पंजे के आगे मुंबई पस्त हुई। मोहित ने मैच में सूर्या का विकेट लेकर मैच का रुख ही पलट दिया और गुजरात टाइटंस की तरफ से सबसे बेस्ट स्पैल फेंका।दरअसल, क्वालीफायर 2 मुकाबले में गुजरात टाइटंस के गेंदबाज मोहित शर्मा ने मुंबई टीम के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए। ये कारनामा उन्होंने पहली बार किया। मुंबई के मिडिल ऑर्डर बैट्सन सूर्यकुमार यादव को 61 रन के स्कोर पर मोहित ने पवेलियन की राह दिखाई।इसके बाद 4 विकेट लेकर मुंबई टीम की कमर तोड़कर रख दी। मैच में 4.30 की इकॉनामी रेट से गेंदबाजी करते हुए मोहित ने 2.2 ओवर के अपने स्पैल में 10 रन खर्च करते हुए 5 बल्लेबाजों को आउट किया।बता दें कि मोहित शर्मा आईपीएल के किसी सीजन में डेथ ओवर्स में घातक गेंदबाजी करते हुए ज्यादा विकेट चटाकने में दूसरे नंबर पर पहुंच गए है। इस मामले में सबसे टॉप पर सीएसके के मथीशा पथिराना है, जिन्होंने डेथ ओवर्स में किसी सीजन में 16 विकेट चटकाए।

मोहित शर्मा ने इस सीजन डेथ ओवर में 14 विकेट ले लिए है। इसके अलावा उन्होंने गुजरात टाइटंस की तरफ से शानदार स्पैल फेंका। 10 रन खर्च करते हुए मोहित ने 5 विकेट चटकाए और मुंबई की नींव को जड़ से तोड़ दिया।

वहीं, आईपीएल 2023 में 13 मैच खेलते हुए मोहित शर्मा ने 13.57 की औसत और 7.89 की इकॉनामी रेट से 24 विकेट चटका लिए हैं। वह इस समय पर्पल कैप की रेस में तीसरे स्थान पर पहुंच गए है।

Related posts

Leave a Comment