Miss South Africa 2022 पहुंची हरनाज संधू ने फिर जीता दिल

मिस यूनिवर्स हरनाज संधू मिस साउथ अफ्रीका 2022 ब्यूटी पेजेंट का हिस्सा बनने लेने के लिए साउथ अफ्रीका रवाना हुई थीं। बता दें बीती रात प्रिटोरिया के टाइम्स स्क्वायर के सन एरिना में इस इवेंट का आयोजन हुआ। इस ब्यूटी पेजेंट में मिस साउथ अफ्रीका 2021 की विनर लालेला मसवाने ने नदावी नोकेरी को विजेता का ताज पहनाया गया।

हरनाज़ इस पेजेंट में एक खूबसूरत ऑरेंज डीप-नेक बॉडीकॉन गाउन ड्रेस को पहने पहुंची। उनका ये लुक बेहद अट्रैक्टिव दिखा। 22 साल की ब्यूटी क्वीन हरनाज की रेड कारपेट पर शानदार एंट्री ने फैंन्स का दिल जीत लिया। रेड कारपेट पर अपनी दिलकश अदाओं के साथ इठलाती हरनाज का इस इवेंट में फिल्माया गया वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

बता दें शनिवार को, मिस यूनिवर्स के इंस्टाग्राम पेज ने मिस साउथ अफ्रीका 2022 से हरनाज़ संधू के कई वीडियो को शेयर किया। एक पोस्ट में 22 साल की हरनाज को अपनी बॉडीकॉन को फ्लॉन्ट करते हुए देखा गया, दूसरे में उन्हें वहां मौजूद क्राउड को ‘नमस्ते’ कहते हुए दिखाया गया है। हरनाज की इन पोस्ट को कैप्शन दिया गया, ‘रेडी, ड्रेस, गो! इट्स मिस साउथ अफ्रीका फिनाले नाइट,‘ और ‘नमस्ते, दक्षिण अफ्रीका‘। हमिस साउथ अफ्रीका फिनाले के लिए ब्यूटी क्वीन  हरनाज ने ब्राइट ऑरेंज बॉडकॉन गाउन को चुना। डीप नेकलाइन और ऑफ-शोल्डर स्लीव्स स्टाइल की इस ड्रेस का लुक काफी हैवी दिखा। फ्लोर टच लॉन्ग गाउन में  ये ड्रेप गाउन हरनाज के कर्व्स पर बेहद आकर्षक नजर आया। इस गाउन के साथ पहनी गई साटिन केप ने इस लुक को कंपलीट कर दिया।

Related posts

Leave a Comment