Miss India Nandini Gupta । खुद के बाद अब देश का सपना पूरा करने को तैयार

साल के चौथे महीने की 15 तारीख दुनियाभर के लोगों के लिए साल के बाकी दिनों जैसा एक सामान्य सा दिन ही थी, लेकिन राजस्थान की 19 बरस की एक लड़की के लिए यह दिन उसकी जिंदगी का सबसे खास दिन था, जिसने उसके एक दशक पुराने ख्वाब को हकीकत में बदल दिया। हम बात कर रहे हैं नंदिनी गुप्ता की, जो 15 अप्रैल के दिन ‘मिस इंडिया 2023’ चुनी गईं और रातोंरात आसमान का चमकता हुआ सितारा बन गईं। तकरीबन 40 दिन तक अपने घर-परिवार से दूर मुंबई में इस प्रतियोगिता की तैयारी करने वाली नंदिनी के लिए यह सफर आसान नहीं था, लेकिन विजेता के तौर पर जैसे ही उनका नाम पुकारा गया उनका चेहरा जीत की आभा से दमक उठा और आंखों में खुशी के मोती भर आए।नंदिनी ने मीडिया के साथ बातचीत में कहा, ‘‘जब विजेता के तौर पर मेरा नाम पुकारा गया तो पहले तो मुझे अपने कानों पर भरोसा नहीं हुआ। मेरा वह सपना सच हो गया था, जो मैं पिछले कई बरस से देख रही थी। फिर लगा कि क्या यह सचमुच हो रहा है? मेरे लिए वह जादुई क्षण था।’’ यह मिस इंडिया प्रतियोगिता का 59वां संस्करण था और नंदिनी अब 71वीं ‘मिस वर्ल्ड’ सौंदर्य प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। यह प्रतियोगिता 2024 में संयुक्त अरब अमीरात में होगी।

राजस्थान के कोटा में सुमित गुप्ता और रेखा गुप्ता के यहां जन्मी नंदिनी की पारिवारिक पृष्ठभूमि ऐसी नहीं थी कि वह मिस इंडिया बनने का ख्वाब देखतीं, लेकिन ख्वाबों के लिए तो कोई बंदिश होती नहीं और नंदिनी भी 10 बरस की उम्र से मिस इंडिया बनने के ख्वाब देखने लगीं। उनके सपनों को पंख दिए प्रियंका चोपड़ा की कामयाबी ने। मिस वर्ल्ड 2000 की विजेता प्रियंका चोपड़ा को देखकर नंदिनी को हमेशा आगे बढ़ने का हौसला मिलता रहा। वह कहती हैं कि प्रियंका चोपड़ा ने अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत का नाम ही रौशन नहीं किया, बल्कि देश की लाखों लड़कियों को अपने दम पर अपने सपनों को हासिल करने की प्रेरणा भी दी है।

कोटा के सेंट पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल से पढ़ाई करने वाली नंदिनी गुप्ता रतन टाटा को अपना आदर्श मानती हैं। वह कहती हैं, ‘‘मेरे जीवन में सबसे ज्यादा प्रभावशाली व्यक्ति सर रतन टाटा हैं, वह व्यक्ति जो सफलता के शीर्ष पर पहुंचने के बावजूद सदा विनम्र बने रहे। उन्होंने मानवता की भलाई के लिए बहुत कुछ किया है और लाखों लोग उन्हें प्यार करते हैं।’’ खिताब जीतने पर उनके परिवार की प्रतिक्रिया के बारे में पूछने पर नंदिनी ने कहा, ‘‘सच बताऊं, मैंने अपने पिता को कभी रोते हुए नहीं देखा था, लेकिन मिस इंडिया बनने के बाद जब उन्होंने मुझे गले से लगाया तो मैंने उनकी आंखों में खुशी के आंसू देखे तो उस पल लगा कि आज उन्हें मुझ पर गर्व होगा।’’ नंदिनी को फिल्म देखना और उनमें काम करना दोनों पसंद हैं। उनसे पूछा गया कि अगर उन्हें फिल्मों में काम करने का मौका मिला तो वह किसके साथ काम करना चाहेंगी, नंदिनी ने कहा, ‘‘पहले मैं शाहिद कपूर और रणबीर कपूर के साथ काम करना चाहती थी, लेकिन अब फिनाले के बाद कार्तिक आर्यन के साथ भी काम करना चाहती हूं।’’ यहां यह जान लेना दिलचस्प होगा कि कार्तिक आर्यन मिस इंडिया प्रतियोगिता के फिनाले में जज के तौर पर मौजूद थे। मिस इंडिया बनकर नंदिनी ने अपना सपना भले पूरा कर लिया हो, लेकिन अब उन्हें लेकर देशवासियों ने सपना देखना शुरू कर दिया है कि एक दिन वह देश के लिए मिस वर्ल्ड का खिताब जीतकर लाएंगी। उम्मीद करते हैं कि उनके सपने की तरह देश के करोड़ों लोगों का सपना भी सच होगा।

Related posts

Leave a Comment