MI के जबड़े से जीत छीन ले गए मोहसिन

19 ओवर की आखिरी गेंद पर टिम डेविड के बल्ले से निकले छक्के ने मुंबई इंडियंस के फैन्स के चेहरों पर मुस्कान बिखर दी थी। पांच बार की चैंपियन मुंबई को जीत की खुशबू आने लगी थी, क्योंकि मैदान पर उनके दो वर्ल्ड क्लास फिनिशर खड़े हुए थे। मोहसिन खान इस तरह से हारी हुई बाजी को पलट देंगे, यह तो खुद लखनऊ के डगआउट में बैठे बड़े-बड़े दिग्गजों ने भी नहीं सोचा होगा।

आखिरी ओवर में जीत के लिए मुंबई इंडियंस को 11 रन की दरकार थी। यह 11 रन इसलिए कम लग रहे थे, क्योंकि टिम डेविड के लिए यह सिर्फ दो छक्कों की बात थी और इस काम को वो आईपीएल 2023 में कई बार अंजाम भी दे चुके थे। सिक्स तो छोड़िए जनाब, आखिरी ओवर में टिम डेविड और कैमरून ग्रीन की जोड़ी मिलकर कुल छह रन भी नहीं बना सकी।

याद रखा जाएगा मोहिसन का आखिरी ओवर

मुंबई और जीत के बीच में सिर्फ 11 रन का फासला था। टिम डेविड और कैमरून ग्रीन की जोड़ी क्रीज पर थी और पिछले ओवर की लास्ट बॉल पर ही डेविड ने सिक्स उड़ाया था। कप्तान क्रुणाल ने अंतिम ओवर के लिए मोहसिन खान पर भरोसा दिखाया। मोहसिन ने ओवर की पहली गेंद पर कोई रन नहीं दिया। दूसरी बॉल पर ग्रीन किसी तरह से एक रन चुराने में सफल रहे। ओवर की तीसरी बॉल पर टिम डेविड के पास भी मोहसिन की बेहतरीन गेंद का जवाब नहीं था और इस पर रन बना सिर्फ एक।मैच अब लास्ट तीन गेंदों पर पहुंच चुका था और जीत के लिए मुंबई को 9 रन बनाने थे। मोहसिन ने ओवर की चौथी गेंद शानदार यॉर्कर फेंकी और ग्रीन किसी तरह से अपना विकेट बचा पाए। चौथी गेंद पर कोई रन नहीं बना। ओवर की पांचवीं बॉल भी सटीक यॉर्कर और रन आया सिर्फ एक।इस गेंद के साथ स्टेडियम में लखनऊ की जीत का जश्न शुरू हो गया और प्लेयर्स ने भी हवा में हाथ उठा लिए। आखिरी बॉल पर टिम डेविड ने दो रन भागकर पूरे किए, लेकिन वो मुंबई को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं थे। इस तरह से मोहिसन ने लास्ट ओवर में सिर्फ 5 रन खर्च किए और इतने ही रनों से लखनऊ ने इस मैच को भी अपने नाम किया।

Related posts

Leave a Comment