90 के दशक की मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्रियों में से एक महिमा चौधरी 50वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। एक्ट्रेस का जन्म 13 सितंबर 1973 को पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग शहर में हुआ था। महिमा ने हाई-स्कूल तक की पढ़ाई डाउन हिल स्कूल से की थी। आगे की पढ़ाई उन्होंने लोरेटो कॉलेज से की थी।साल 1990 में उन्होंने पढ़ाई छोड़कर मॉडलिंग की ओर रुख कर लिया। अपने मॉडलिंग करियर के दौरान ऐश्वर्या के साथ कई विज्ञापनों में भी काम किया। महिमा को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था। इसके बाद उन्होंने म्यूजिक चैनल में बतौर वीजे भी काम किया था। महिमा चौधरी के जन्मदिन पर आज हम आपको उनके उतार-चढ़ाव से भरे करियर के बारे में बताएंगे।
सुभाष घई ने साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म परदेस से उन्हें ब्रेक दिया। अपनी पहली ही फिल्म में महिमा चौधरी की जोड़ी शाह रुख खान के साथ बनी थी। ‘परदेस’ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। इस फिल्म के लिए महिमा चौधरी को बेस्ट फीमेल डेब्यू के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार मिला था।
‘परदेस’ की सफलता के बाद महिमा चौधरी ने ‘धड़कन’, ‘दिल है तुम्हारा’, ‘लज्जा’ और ‘बागवान’ जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया, लेकिन साल 2008 के बाद से उनकी सक्रियता काफी कम हो गई थी। वो इक्का-दुक्का फिल्मों में छोटी-छोटी भूमिकाओं में नजर आती रहीं। लंबे अर्से के बाद साल 2016 में महिमा बंगाली फिल्म चॉकलेट में लीड रोल में दिखाई दी थीं। मगर, इसके बाद वो एक बार फिर फिल्मों से दूर हो गयीं।
कंगना रनोट की फिल्म से एक बार फिर पर्दे पर आएंगी नजर
महिमा कंगना की फिल्म ‘इमरजेंसी’ से बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। उन्हें जल्द ही कंगना रनोट की फिल्म ‘इमरजेंसी’ में देखा जाएगा। महिमा चौधरी फिल्म में पुपुल जयकर के रोल में नजर आएंगी, जो एक कल्चरल एक्टिविस्ट और लेखिका थीं। इस फिल्म में महिमा का फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है।महिमा चौधरी को पिछले साल कैंसर हो गया था। बेटी की परवरिश करते हुए महिमा चौधरी ने कैंसर का इलाज कराया। अब वह बिल्कुल ठीक हैं और समाज में कैंसर जैसी बीमारी से लड़ने के लिए जागरूकता फैला रही हैं। महिमा ने इसी साल अप्रैल में कपिल शर्मा के शो में शिरकत की थी। इस दौरान उन्होंने शो पर ये भी बताया कि किस तरह कपिल के शो और उनकी कॉमेडी ने उन्हें रिकवर होने में मदद की।