Maanvi Gagroo: ‘फोर मोर शॉट्स’ फेम मानवी गागरू ने की सगाई,

अभिनेत्री मानवी गागरू ने शुक्रवार को अचानक सगाई की घोषणा करके अपने फैंस को चौंका दिया। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने सगाई कर ली है। इसके बाद फैंस और स्टार्स उन्हें जमकर बधाइयां दे रहे हैं। हालांकि, अभी तक मानवी ने अपने मंगेतर को लेकर कोई भी खुलासा नहीं किया है।

बता दें कि मानवी गागरू ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर करते हुए अपनी इंगेजमेंट की खबर फैंस को दी। इस फोटो मानवी गागरू ने अपने मुंह पर हाथ रखा हुआ है और वह स्माइल करते हुए अपनी सगाई की रिंग को शो ऑफ करती हुई दिखाई दीं। तस्वीर में मानवी कैजुअल लुक में नजर आईं। अपनी सगाई की तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, फाइनली यह हो गया।’ हालांकि उन्होंने तस्वीर के साथ अपने मंगेतर का नाम का खुलासा नहीं किया और न ही उनके साथ कोई तस्वीर पोस्ट की।सोशल मीडिया पर मानवी की तस्वीर देखकर फैंस और टेलीविजन सेलेब्स उन्हें जमकर बधाइयां दे रहे हैं। अभिनेत्री मौनी रॉय ने पोस्ट पर बधाई देते हुए लिखा, ‘हार्दिक बधाई’। मानवी के ट्रिपलिंग को-एक्टर सुमित व्यास ने भी कमेंट करते हुए लिखा, ‘ओए बधाई।’ इसी क्रम में कुमकुम भाग्य अभिनेत्री सृति झा ने मानवी की तस्वीर पर रिएक्ट करते हुए लिखा, ‘ओह माय गॉड, मैं पूरी तरह से हैरान हूं।’

Related posts

Leave a Comment