Love Marriage करनी है तो Sawan में करें ये उपाय, भोलेनाथ देंगे मनचाहे वर का आशीर्वाद

सावन के महीने में सोमवार को भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है। इस दिन शिवजी की पूजा करने का विशेष महत्व भी बताया गया है। शिव जी की पूजा करने से वो हर मनोकामना को जल्दी पूरा करते है। अगर किसी भक्त को भगवान शिव की विशेष कृपा चाहिए तो विधिवत तरीके से भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए। सावन के महीने में सोमवार हो या कोई और दिन अगर भगवान शिव की पूजा की जाए तो इसका विशेष फल मिलता है। अगर कुंवारी युवती सुयोग्य वर पाने के लिए, विवाहित महिलाएं वैवाहिक जीवन में खुशहाली के लिए और संतान प्राप्ति के लिए भगवान शिव की आराधना करती है।

यहां तक की कई युवतियां अच्छा वर पाने के लिए 16 सोमवार का व्रत भी सावन के सोमवार से ही शुरू करती है। माना जाता है कि सोलह सोमवार का व्रत करने से युवतियों को अच्छा वर मिलता है। इस दिन विधि विधान से भगवान शिव का पूजन किया जाए तो जीवन में आने वाली परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है।

 

अगर सावन के सोमवार में भगवान शिव का पूजन पूरी श्रद्धाभाव से किया जाए तो भगवान शिव उस भक्त से प्रसन्न होते हैं और भक्तों की सभी इच्छाओं की पूर्ति करते है। अगर किसी को लव मैरिज करने में अड़चन आ रही है तो वो सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा के साथ कुछ खास उपाय करे तो भगवान शिव मनचाहा वर पाने का आशीर्वाद भी देते है। खास पूजा करने से विवाह में आ रही अड़चने भी दूर होती है और विवाह के योग भी जल्दी बनते है।

सावन सोमवार पर करें ये उपाय

विवाह में आ रही देरी के लिए

सावन के सोमवार के दिन शाम को 108 पार्थिव शिवलिंग यानी तालाब की मिट्टी से शिवलिंग बनाएं। पान के पत्ते पर लौंग, इलायची रखकर भगवान शिव को अर्पित करें। इसके बाद ऊं गौरी शंकराय नम:, ऊं पार्वतीपतये नम: का एक माला जाप करें। इस पूजा को करने के बाद अगले दिन पार्थिव शिवलिंग को नदी में प्रवाहित करें। ऐसा माना जाता है कि इस उपाय को करने से मनचाहा जीवन साथी मिलता है।

लव मैरिज के लिए करें ये उपाय

अगर किसी युवक या युवती की लवमैरिज होने में परेशानी आ रही है तो प्रदोष काल में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करनी चाहिए। इस पूजा में माता पार्वती को समस्त 16 श्रृंगार की सामग्री अर्पित करें। शिव-पार्वती की मूर्ति या फोटो के समक्ष बैठकर ‘ॐ श्री वर प्रदाय श्री नमः’ मंत्र का एक माला जाप करें। इसके बाद पान के पत्ते से सिंदूर अर्पित करें। ऐसा करने से प्रेम विवाह में आ रही परेशानियां दूर होती है।

कुवांरी युवतियां करें ये उपाय

अगर किसी माता-पिता की बेटी की शादी में अड़चन आ रही है तो सावन के सोमवार की शाम को शिव-पार्वती की मूर्ति पर सात बार मौली बांधें। इसके बाद शिव-पार्वती का बंधन कराएं। ये उपाय युवती के हाथों कराने से शादी का योग जल्दी बनता है। अगर शादी योग्य युवती ऐसा करती है तो उसे शिव जी जैसा ही पति प्राप्त होता है।

Related posts

Leave a Comment