Lara Dutta की रणनीति बालाकोट एंड बियॉन्ड का रोंगटे खड़े कर देने वाला टीजर हुआ रिलीज

हिंदी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री लारा दत्ता ने पर्दे पर भले ही कम फिल्मों में काम किया हो, लेकिन उन्होंने अपनी दमदार अदाकारी का जलवा बखूबी से बिखेरा है। अपने अभिनय से लारा फैंस को दीवाना बना देती थीं।

अब एक बार फिर से अपना जलवा दिखाने के लिए आ रही है। एक्ट्रेस की वेब सीरीज रणनीति बालाकोट एंड बियॉन्ड (Ranneeti: Balakot & Beyond) का शानदार टीजर (Teaser) आज यानी रविवार को रिलीज हो गया है।

रणनीति बालाकोट एंड बियॉन्ड में लारा दत्ता

साल 2019 में हुई बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक तो हर किसी को याद होगी ही। अब इसे फिल्मी पर्दे पर भी देखा जा सकता है। इस सीरीज में लारा दत्ता नजर आने वाली है। एक्ट्रेस ने वेब सीरीज का टीजर शेयर करते हुए लिखा- रणनीति बालाकोट एंड बियॉन्ड. रियल इंसिडेंट्स से इंस्पायर्ड एक नई सीरीज जल्द आ रही है।

इस टीजर में देख सकते हैं कुछ बर्फीली जगहों पर एक के बाद एक कई लड़ाकू विमान आसमान पर नजर आ रहे हैं। इसी के साथ वीडियो के बैकग्राउंड में एक शख्स की आवाज है जो कह रहा है कि- ‘ये एक नया रण है और इसे जीतने के लिए एक नई रणनीति की जरूरत है.’।

Related posts

Leave a Comment