LAC पर चीन से जारी तनाव के बीच वायुसेना प्रमुख वीआर चौधरी बोले- पूर्वी लद्दाख में हमारी तैयारियां अब पहले से काफी बेहतर

वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने गुरुवार को कहा कि मौजूदा वक्‍त में इंडियन एयर फोर्स पूर्वी लद्दाख में हर चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्‍होंने कहा- पिछले साल चीन की आक्रामकता के चलते पूर्वी लद्दाख में जो स्थिति पैदा हुई थी उसे देखते हुए मजबूत तैयारियों की आवश्‍यकता थी… इलाके के मुश्किल और कठिन वातावरण में हमें आभास हुआ कि अभी और इंतजाम करने की जरूरत है। आज वायुसेना काफी बेहतर स्थिति में है। वायुसेना प्रमुख ने यहां एक डिफेंस कॉन्क्लेव में एक बातचीत में कहा कि पिछले साल पूर्वी लद्दाख में जो स्थिति विकसित हुई वह कुछ ऐसी थी जिससे हम बहुत परिचित नहीं थे। खास तौर पर उस तरह के मुश्किल वातावरण में हमें खुद को ऑपरेशन के लिए तैयार करने की आवश्यकता थी। यही नहीं हमें शार्ट नोटिस में बड़ी संख्या में वायुसेना के जवानों को परिस्थितियों के मुताबिक ढालने की जरूरत थी। यही नहीं हमें टकराव की दशा में साजो सामान को भी बढ़ाने की आवश्यकता थी जिनमें से कुछ के लिए मंजूरी नहीं दी गई थी।वायुसेना प्रमुख ने कहा कि ऐसे में जब हमने तमाम साजो सामान का अधिग्रहण किया… हम तमाम हथियारों और उपकरणों को ऊंचाई पर ले गए… हमने ऊंचाई वाले इलाकों में उनका परीक्षण किया। उस कठिन माहौल में हमारे सामने जवानों को लगातार रोटेट करने और उनके स्वास्थ्य देखभाल की कठिन चुनौती भी थी लेकिन बीते एक साल में हमने महसूस किया है कि अब उन सभी कमियों को दूर कर लिया गया है। मुझे लगता है, अब हम बेहतर तरीके से किसी भी चुनौति के लिए तैयार हैं। यदि गतिरोध लंबा चलता है तो भी हमारी स्थिति पिछले साल की तुलना में काफी बेहतर है।भारत के सामने आने वाले खतरों और चुनौतियों से जुड़े एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि हम उन खतरों से पूरी तरह अवगत हैं। इस तरह के खतरों का मुकाबला करने के लिए हमारे पास प्रशिक्षण और रणनीति क्षमता है। प्रौद्योगिकी और क्षमता में असंतुलन स्‍वाभाविक है। हम बेहतर रणनीति और बेहतर प्रशिक्षण के जरिए इन चुनौतियों का मुकाबला करते हैं। गौरतलब है कि वायुसेना प्रमुख का यह बयान ऐसे वक्‍त में सामने आया है जब तनाव घटाने को लेकर चीन के साथ 13वें दौर की कमांडर स्‍तरीय वार्ता बेनतीजा रही है…

Related posts

Leave a Comment