Kriti Sanon ने नेशनल अवॉर्ड मिलते ही Alia Bhatt को किया था कॉल

एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) ने हिंदी सिनेमा में अपने करियर की शुरुआत साल 2014 में की थी। इसके बाद वह कई फिल्मों में नजर आईं। कई फिल्में हिट रहीं तो कई फ्लॉप। हालांकि, फिल्म ‘मिमी‘ ने कृति सेनन के करियर का शेप ही बदल दिया। इस मूवी ने एक्ट्रेस को कई अवॉर्ड्स दिलाये। अब एक्ट्रेस इसी फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित हुईं।69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स (69th National Film Awards) में कृति सेनन को फिल्म ‘मिमी‘ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला। आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को भी फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी‘ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगरी में नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। आलिया के साथ नेशनल अवॉर्ड मिलने पर कृति बेहद खुश हैं। उन्होंने आलिया के साथ इस एक्साइटमेंट को शेयर की।

कृति सेनन ने हालिया इंटरव्यू में बताया कि जैसे ही नेशनल अवॉर्ड की अनाउंसमेंट हुई, उन्होंने आलिया को कॉल किया था। उन्होंने एक्ट्रेस की तारीफ करते हुए न्यूज18 के साथ बातचीत में कहा-

“मैंने हमेशा एक अभिनेता के रूप में आलिया की प्रशंसा की है और वह गंगूबाई काठियावाड़ी में शानदार थीं। हम दोनों ने अपनी-अपनी फिल्मों में टाइटल भूमिका निभाई है और उनके साथ यह प्रतिष्ठित पुरस्कार शेयर करना गर्व की बात है। मैंने उन्हें फोन किया और हम दोनों बहुत उत्साहित थे।”

नेशनल अवॉर्ड मिलने पर कैसा था कृति सेनन का रिएक्शन?

कृति सेनन ने आगे बताया कि जब उन्हें पता चला कि उन्हें नेशनल अवॉर्ड मिला है तो वह घर में एक मीटिंग में बिजी थीं। बार-बार फोन बजने के बाद उन्होंने मीटिंग को होल्ड किया और कॉल पिक करने के बाद कृति सेनन को पता चला कि उन्हें नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।

इसके बाद कृति ने सीधे अपने माता-पिता को गले लगाय और इस खुशी का पल उनके साथ शेयर किया है। यही नहीं, एक्ट्रेस ने गुरुवार की शाम को अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ एक छोटी पिज्जा पार्टी भी होस्ट की थी। बता दें कि ‘मिमी’ के लिए पंकज त्रिपाठी को भी बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला है।

Related posts

Leave a Comment