Kiara Advani ने ब्वॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मल्होत्रा को दी जन्मदिन की बधाई

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhota) आज यानी 16 जनवरी को अपना 38वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर एक्टर को ढेरों बधाइयां मिल रही है। वहीं अब शाम होते होते एक्टर की गर्लफ्रेंड कियारा आडवाणी  (Kiara Advani) ने भी उन्हें विश किया है। फैंस कियारा की पोस्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और आखिरकार उन्होंने सिद्धार्थ मल्होत्रा को विश कर ही दिया। कियारा ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारी सी तस्वीर और एक खास मैसेज के साथ एक्टर को विश किया है। इस तस्वीर में कियारा और सिद्धार्थ एक-दूसरे को निहारते नजर आ रहे हैं। कैप्शन में लिखा-व्हाट्स लुक इन बर्थडे बॉय। इस पोस्ट पर कई सेलेब्स और कई यूजर कमेंट कर रहे हैं। अनन्या पांडे ने कमेंट में लिखा- ‘मुझे लगता है कि मैंने यह तस्वीर ली है…क्यूटीज!!!!’ एक यूजर ने लिखा, ‘हायय…कुछ ज्यादा ही प्यार हो गया है।’ दूसरा ने लिखा- ‘बेस्ट कपल।पिछले कुछ दिनों से सिद्धार्थ और कियारा अपनी शादी की अफवाहों को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। कहा जा रहा है कि 6 फरवरी को ये कपल शादी करने जा रहा है। हालांकि अभी तक दोनों ने इस बारे में खुलकर बात नहीं की, लेकिन कहा जा रहा है कि इस कपल के प्री-वेडिंग फंक्शन जैसे मेहंदी, हल्दी और संगीत 4 और 5 फरवरी को प्लान किए जा रहे हैं। इस कपल ने अपनी शादी के लिए जैसलमेर पैलेस होटल बुक किया है।सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी लव स्टोरी फिल्म ‘शेरशाह’ की शूटिंग के दौरान शुरू हुई थीं। शूटिंग के दौरान दोनों स्टार्स कई बार बाहर भी साथ में स्पॉट किए गए। इसके बाद दोनों सिद्धार्थ मल्होत्रा कियारा आडवाणी की बर्थडे पार्टी में भी नजर आए।

Related posts

Leave a Comment