कंगना रनोट इन दिनों अपनी आगामी फिल्म धाकड़ के प्रचार में व्यस्त हैंl अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी हालिया बोल्ड फोटोशूट से तीन तस्वीरें शेयर की हैl तस्वीरों में कंगना रनोट को डीप नेक वन पीस गाउन पहने देखा जा सकता हैl इसके अलावा उन्होंने रेड कलर की हाई हील्स पहन रखी हैl उनके बाल खुले हुए हैंl उन्होंने लाल लिपस्टिक लगा रखी है और वह अलग-अलग अंदाज में पोज देती हुई नजर आ रही हैंl
कंगना रनोट का लुक काफी बोल्ड और हॉट लग रहा है
कंगना रनोट पहली फोटो में वह होटल में लैंप के पास खड़ी है और उसे देख रही हैंl इसकी बात की फोटो में वह फ्लावर पॉट के पास खड़ी होकर पोज दे रही हैl इसमें उनका लुक काफी बोल्ड और हॉट लग रहा हैl इसमें वह कैमरे को गौर से देख रही हैl वहीं तीसरी फोटो में वह कही और देख रही हैl कंगना रनोट ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, ‘शी इज ऑन फायर… नाम धाकड़, काम भी धाकड़l’ कंगना रनोट की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर वायरल हो गई हैl इसे 1 घंटे में 95000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैंl वहीं इसपर 1000 कमेंट किए जा चुके हैंl कई लोगों ने इस पर दिल और आग की इमोजी शेयर की हैl वहीं कई लोगों ने धाकड़ क्वीन, कंगना धाकड़, लवली, गॉर्जियस, क्वीन, उ ला ला, ब्यूटीफुल, यू आर सो ब्यूटीफुल जैसे कमेंट किए हैंlफिल्म धाकड़ में कंगना रनोट के अलावा अर्जुन रामपाल की अहम भूमिका हैl इस फिल्म का बादशाह ने एक गाना रिलीज किया है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा हैl कंगना रनोट की फिल्में काफी पसंद की गई है और वह कई फिल्मों में अहम भूमिका निभा चुकी हैंl फिल्म धाकड़ ने वह जमकर एक्शन करती नजर आ रही हैl