अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 22 जनवरी 2024 को होने जा रहा है। इस कार्यक्रम में राजनीति से लेकर बिजनेस, बॉलीवुड और साउथ समेत देश के कोने-कोने से नामी हस्तियां शामिल होंगी। इनमें एक नाम कंगना रनोट (Kangana Ranaut) का भी शामिल हो गया है।
सामाजिक मुद्दों पर खुलकर राय रखने वालीं कंगना रनोट भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शिरकत करेंगी। अभिनेत्री को न्योता भी मिल गया है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर मिले न्योते की झलक दिखाई है।
रामलला की स्थापना में शामिल होंगी कंगना
शुक्रवार को कंगना रनोट को अयोध्या के राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का न्योता मिला। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर निमंत्रण पत्र की झलक दिखाई है। एक्ट्रेस ने वीडियो में सुंदर निमंत्रण पत्र की झलक दिखाई है। इसे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने हाथ जोड़ने वाली इमोजी बनाई है।