चुलबुला अंदाज हो, या फिर सीरियस किरदार, काजोल उसमें जान डाल देती हैं। 90 के दशक की एक्ट्रेस के अभिनय को तो फैंस पसंद करते ही हैं, लेकिन इसी के साथ उनके मस्ती भरी हरकतों को भी फैंस नजरअंदाज नहीं कर पाते।
कुछ-कुछ होता है’, ‘कभी खुशी, कभी गम’ और ‘करण-अर्जुन’ सहित काजोल ने हिंदी सिनेमा को कई यादगार फिल्में दी हैं। वैसे तो बॉलीवुड की सुपरस्टार एक्ट्रेस को चाहने वालों की कोई कमी नहीं है, लेकिन एक समय ऐसा था, जब उन्हें रंगभेद और फैट शेमिंग का काफी सामना करना पड़ा था।
हमेशा मस्तमौला रहने वालीं काजोल ने पहली बार बताया कि उन्होंने क्या-क्या फेस किया और कैसे उन्होंने इन सब चीजों से डील किया।
हाल ही में ‘ह्यूमंस ऑफ बॉम्बे’ को दिए पॉडकास्ट इंटरव्यू में ‘सलाम वेंकी’ एक्ट्रेस ने दिल खोलकर बातचीत की। काजोल ने बताया कि कैसे उन्हें उनके लुक के लिए शुरुआत में जज किया जाता था और कैसे उन्होंने इन सब चीजों से डील किया। एक्ट्रेस बोलीं, ‘मैं सच कहूं तो मैंने इससे किसी भी तरह से डील नहीं किया।
मैंने एक कम्पार्टमेंट में इसे रखा और खुद से दूर फेंक दिया। मुझे हमेशा से ये ही लगता है कि मैं उन सभी लोगों से बहुत ज्यादा बुद्धिमान थी, जो मुझपर कमेंट करते थे और मुझे लगता है मैं आज भी इंटेलिजेंट ही हूं’।
काजोल ने अपने इस इंटरव्यू में उस समय को भी याद किया, जब उन्हें बॉडी शेम किया गया था। एक्ट्रेस ने कहा, ‘उस समय पर मेरे ऊपर बहुत सारे टैग्स लगे हुए थे। ये डार्क है, ये मोटी है…बहुत सी चीजें। वह हर समय चश्मा पहनती है, क्योंकि मैं बिना उसके देख नहीं सकती थी, इसलिए मैं हर जगह अपना चश्मा लगाकर रखती थी’।