J&K के माछिल सेक्टर में सेना के तीन और BSF का एक जवान शहीद, 3 आतंकवादी भी ढेर

जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा से लगे माछिल सेक्टर में सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए तीन आतंकवादी को ढेर किया। घुसपैठियों को रोकने के लिए चलाए गए ऑपरेशन के दौरान सेना के तीन जवान और बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया। एक रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम की। इस बीच सेना के तीन जवान और बीएसएफ का एक जवान हो गया शहीद। वहीं, सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया है। सेना सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सेना और बीएसएफ का ज्वाइंट ऑपरेशन अभी भी जारी है और उन्होंने तलाशी अभियान शुरू किया है।

Related posts

Leave a Comment