Jacqueline Fernandez ने ब्यूटी पेजेंट के लिए सर्जरी को बताया था अनफेयर

साल 2009 में फिल्म ‘अलादीन’ से अपनी शुरुआत करने वालीं जैकलीन फर्नांडीज ने साल 2006 में श्रीलंका मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था। जैकलीन अपने करियर में सलमान खान से लेकर अक्षय कुमार और रणवीर सिंह सहित कई सुपरस्टार एक्ट्रेसेज के साथ काम कर चुकी हैं। आज के समय में उनकी गिनती बॉलीवुड की टॉप लिस्ट अभिनेत्रियों में होती हैं। इन दिनों एक्ट्रेस मनी लॉन्ड्रिंग केस को लेकर लगातार चर्चा में हैं, लेकिन इस बीच ही उनका एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक्ट्रेस कॉस्मेटिक सर्जरी पर बात करती हुई नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद लोग एक्ट्रेस पर निशाना साध रहे हैं।जैकलीन फर्नांडीज के वायरल हो रहे इस वीडियो को पेजेंट इन्फ्लूएंस नाम के पेज पर पोस्ट किया गया है। यह वीडियो साल 2006 का है, जब जैकलीन ने अपने देश श्रीलंका को ब्यूटी कांटेस्ट में रिप्रेजेंट किया था। इस दौरान जैकलीन से जब मंच पर कॉस्मेटिक सर्जरी से जुड़े सवाल किए गए तो उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि कॉस्मेटिक सर्जरी एक फायदा उठाने वाली चीज है, क्योंकि ये ब्यूटी पेजेंट के कांसेप्ट के खिलाफ है। हमें महिलाओं की नैचुरल ब्यूटी को सेलिब्रेट करना चाहिए और अगर कॉस्मेटिक सर्जरी को बढ़ावा देने की बात आती है तो ये बहुत मायने रखता है कि कौन उसे अफोर्ड कर सकता है और कौन उसे अफोर्ड नहीं कर सकता है। ब्यूटी पेजेंट का मतलब ये नहीं होता है’। जैकलीन के कॉस्मेटिक सर्जरी को लेकर दिए गए इस पुराने बयान पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।जैकलीन फर्नांडीज के इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग एक्ट्रेस को बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं और उनके स्टेटमेंट को झूठा बता रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘झूठ पे झूठ, झूठ पे झूठ’। दूसरे यूजर ने लिखा, ‘आपकी राय बदल गई, जब आपने फिल्मों में कदम रखा’। अन्य यूजर ने लिखा, ‘और फिर यह खुद ही भूल गईं कि उन्होंने किस चीज के प्रति चिंता जताई थी’। एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘फिर उन्होंने खुद ही सर्जरी करवा ली’। हालांकि इस बीच कई फैंस ऐसे भी हैं, जो सोशल मीडिया पर जैकलीन फर्नांडीज को सपोर्ट में सामने आए हैं।

Related posts

Leave a Comment