मोहन बागान सुपर जायंट्स ने इतिहास रच दिया है। दरअसल, टीम ने इंडियन सुपर लीग 2024-25 का खिताब अपने नाम किया है। इस दौरान मोहन बागान ने बैंगलुरु एफसी को हराया है। उसने ये मुकाबला 2-1 से जीता। वहीं मोहन बागान संजीव गोयनका की टीम है। इस जीत के साथ ही आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टीम को बधाई दी है।
आईएसएल के इस सीजन का फाइनल मैच कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में खेला गया। मोहन बागान ने फाइनल मैच के फर्स्ट हाफ से ही आक्रामक खेल दिखाया। टीम के दमदार खिलाड़ी दिमिक्षी पेट्राटोस ने 29वें मिनट में गोल करके बढ़त दिला दी। इसके जवाब में बैंगलुरु ने भी करारा जवाब दिया। लेकिन वे पहले हाफ में एक भी गोल नहीं कर सके। मोहन बागान के गोलकीपर विशाल कैथी ने इस दौरान कमाल का प्रदर्शन किया।
बैंगलुरु एफसी ने दूसरे हाफ में वापसी की। सुनील छेत्री ने टीम को बराबरी पर पहुंचा दिया। छेत्री ने 62वें मिनट में हेडर के जरिए गोल दागा था। इसके बाद मोहान बागान ने काउंटर अटैक किया। उसके लिए जेसन कमिंस ने 78वें मिनट में गोल करके बढ़ दिला दी। इस तरह मोहन बागान ने मुकाबला 2-1 से जीतकर खिताब अपने नाम कर लिया।