अहमदाबाद की आइपीएल टीम को जल्द ही हरी झंडी मिल जाएगी और सीवीसी कैपिटल्स ही इंडियन प्रीमियर लीग की 10वीं टीम की मालिक होगी। आइपीएल से अगले साल जुड़ने जा रही अहमदाबाद टीम को खरीदने वाली कंपनी सीवीसी कैपिटल पर सट्टेबाजी कंपनियों से जुड़े होने के आरोपों की जांच के लिए बीसीसीआइ ने इसी महीने अपनी एजीएम में पूर्व न्यायधीश की अगुआई में समिति का गठन किया था। इस टीम को सीवीसी कैपिटल ने 5,625 करोड़ रुपये में खरीदा था। उसपर कई विदेशी सट्टेबाज कंपनियों के साथ संबंध के आरोप लगे थे। समिति ने अपनी रिपोर्ट बीसीसीआइ को सौंप दी हैपिछले सत्र तक आइपीएल में आठ टीमें खेलती थीं लेकिन इस साल संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में निविदा प्रक्रिया के जरिये दो नई टीमों अहमदाबाद और लखनऊ को आइपीएल में शामिल किया गया है। लखनऊ की टीम को आरपीजीसी ग्रुप ने 7090 करोड़ रुपये में खरीदा था। इसके अलावा आइपीएल जीसी में भी इस मामले को लेकर चर्चा हुई थी। बीसीसीआइ सूत्र ने कहा कि समिति ने अपनी रिपोर्ट बोर्ड को दे दी है। रिपोर्ट के अनुसार अहमदाबाद की टीम सीवीसी की ही बनी रहेगी। जल्द ही उन्हें लेटर आफ इंटेंट जारी कर दिया जाएगा। अगर यह फैसला सीवीसी के खिलाफ जाता तो अहमदाबाद की टीम अदाणी इंडस्ट्री को मिल जाती क्योंकि उन्होंने सीवीसी के बाद दूसरी सबसे बड़ी निविदा जमा की थी।आइपीएल के खिलाड़ियों की मेगा नीलामी का आयोजन सात और आठ फरवरी को बेंगलुरु में होगा। यह आइपीएल की आखिरी मेगा नीलामी हो सकती है क्योंकि अधिकांश मूल आइपीएल टीमें अब इसे बंद करना चाहती हैं। बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण स्थिति खराब नहीं होने की दशा में आइपीएल की मेगा नीलामी भारत में होगी। दो दिवसीय नीलामी सात और आठ फरवरी को बेंगलुरु में होगी। इसकी तैयारियां चल रही हैं। दो नई टीमें नीलामी से पहले ड्राफ्ट में से तीन खिलाडि़यों को चुनकर बीसीसीआइ को बताएंगी। बाकी खिलाड़ी नीलामी में जाएंगे।
Related posts
-
मुंबई ने लगाया जीत का चौका, हैदराबाद को सात विकेट से हराया; बोल्ट के बाद रोहित चमके
ट्रेंट बोल्ट की घातक गेंदबाजी और रोहित शर्मा की अर्धशतकीय पारी के दम पर मुंबई इंडियंस... -
ईशान किशन ने खुद मारी पैर पर कुल्हाड़ी, अपील से पहले लौटे पवेलियन; अंपायर और पांड्या भी कन्फ्यूज
सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार बल्लेबाज ईशान किशन एक बार फिर छोटी पारी खेलकर आउट हो गए।... -
ऑलराउंड प्रदर्शन से जीती मुंबई इंडियंस, अंक तालिका में हुआ बड़ा बदलाव
ट्रेंट बोल्ट की घातक गेंदबाजी और रोहित शर्मा की अर्धशतकीय पारी के दम पर मुंबई इंडियंस...