आगामी वनडे विश्व कप के लिए सभी टीमों ने कमर कस ली है, लेकिन पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान का रवैया कुछ अजीबोगरीब है। दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और बीसीसीआई के बीच पिछले कुछ महीनों से एशिया कप के वेन्यू तय करने को लेकर विवाद चल रहा है।दरअसल, एशिया कप 2023 की मेजबानी का जिम्मा पाकिस्तान को दिया गया है,लेकिन सुरक्षा कारणों की वजह से बीसीसीआई ने कुछ महनों पहले फैसला किया था कि टीम इंडिया पाकिस्तान जाकर नहीं खेलेगी। यहीं से सारा विवाद खड़ा हुआ।
बीसीसीआई के इस फैसला पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आपत्ति जाहिर की। इसके बाद पाकिस्तान ने एशिया क्रिकेट परिषद के पास ‘हाइब्रिड मॉडल’ की पेशकश की यानी भारत-पाकिस्तान का मुकाबला यूएई या कहीं अन्य जगहों पर कराया जाए और बाकी टीमों के मुकाबले पाकिस्तान में हो।
लेकिन, एसीसी ने पीसीबी की यह बात मानने से इनकार कर दिया। अब मामला और भी उलझ चुका है, क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी ने कहा कि अगर टीम इंडिया एशिया कप खेलने पाकिस्तान का दौरा नहीं करती तो पाकिस्तान टीम भी आगामी वनडे विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए भारत नहीं जाएगी। बता दें कि साल 2025 में चैंपियनशिप ट्रॉफी की मेजबानी भी पाकिस्तान ही करने वाला है।नजम सेठी ने कहा,”बीसीसीआई चाहती है कि उनके तयशुदा स्टेडियम में ही मैच हो। हम चाहते हैं कि बीसीसीआई को एक अच्छा, तर्कसंगत निर्णय लेना चाहिए ताकि हमें आगे बढ़ने में कोई समस्या न हो। उन्होंने आगे कहा,”हमें भी भारत में अपनी टीम (पाकिस्तान) की सुरक्षा की चिंता है। उन्होंने कहा कि इस मामले पर आईसीसी को दखल देनी चाहिए, लेकिन बीसीसीआई नहीं चाहती कि इस मामले पर वो दखल दें।”नजम सेठी ने आगे कहा कि भारतीय बेसबॉल से लेकर कबड्डी टीम तक पाकिस्तान में आकर खेल रही है तो टीम इंडिया को इससे क्या परेशानी है।