जरायली हवाई हमलों में हिजबुल्लाह के बड़े नेताओं के मारे जाने के बाद से पश्चिमी एशिया का तनाव युद्ध की कगार पर पहुंच गया है। ईरान हिजबुल्ला नेताओं के मारे जाने का बदला लेने पर उतारू है। बीते दिन ईरान ने इजरायल पर 180 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइल दागीं। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजमिन नेतन्याहू ने तुरंत एक निश्चित समय पर कठोर जवाबी कार्रवाई करने की घोषणा की। नेतन्याहू की घोषणा के तुरंत बाद इजरायल ने हिजबुल्लाह पर हमले तेज कर दिया।
इजरायल ने लेबनान पर हमलों में तेजी लाते हुए बेरूत के दक्षिणी उपनगरों पर 12 हवाई हमले किए। शनिवार को किए गए इन हमलों में इजरायल ने पहली बार उत्तरी लेबनान में एक फलस्तीनी शरणार्थी शिविर को भी निशाना बनाया। फलस्तीनी चरमपंथी समूह ने एक बयान में कहा कि उत्तरी शहर त्रिपोली के पास बेदावी शरणार्थी शिविर पर हुए हमले में हमास के सैन्य प्रकोष्ठ के एक अधिकारी, उनकी पत्नी और दो बेटियों की मौत हो गई। लेबनान की आधिकारिक समाचार एजेंसी ‘नेशनल न्यूज एजेंसी’ के अनुसार, इजरायली हवाई हमलों में कम से कम छह लोग मारे गए हैं।
इजरायल ने नष्ट की हिजबुल्लाह की सुरंग
तनाव के बीच इजरायली सेना ने एक सुरंग को भी नष्ट किया है। इजरायली सेना के अनुसार, उसके सैनिकों को एक 250 मीटर लंबी सुरंग मिली, जिसे अब नष्ट कर दिया गया है। इस सुरंग का इस्तेमाल हिजबुल्लाह इजरायल की सीमा तक पहुंचने के लिए करता था। बता दें, इजरायल के हमले मे हिजबुल्ला के लड़ाकों और नागरिकों सहित लगभग 1,400 लेबनानी नागरिक मारे गए हैं और लगभग 12 लाख लोगों को अपने घरों को छोड़ कर दूर जाना पड़ा है।
गाजा की मस्जिद पर हमला, 18 लोगों की मौत
इजरायल ने मध्य गाजा की एक मस्जिद को निशाना बनाया। इस हमले में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गयी। अल-अक्सा शहीद अस्पताल ने एक बयान में बताया कि ‘देर अल-बला’ शहर में स्थित अस्पताल के समीप मस्जिद में शरण लेने वाले विस्थापित लोगों पर हमला किया गया। ‘एसोसिएटेड प्रेस’ के एक पत्रकार ने अस्पताल के मुर्दाघर में शवों की गिनती की। अस्पताल के रिकॉर्ड से पता चलता है कि सभी मृतक पुरुष थे। दो अन्य पुरुष गंभीर रूप से घायल हैं।