आईपीएल 2023 का 57वां मैच वानखेड़े में खेला गया। इस मैच में मुंबई ने गुजरात को 27 रन से हराया। गुजरात की तरफ से सबसे ज्यादा राशिद खान ने नाबाद 79 रन बनाए। मैच के बाद हार्दिक पांड्या ने राशिद की तारीफ की। पांड्या ने कहा कि हमारी टीम की तरफ से सिर्फ राशिद ही सही तरीके से खेल रहे थे।मैच के बाद गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा, “ऐसा लग रहा था कि हमारी टीम की तरफ सिर्फ राशिद सही तरीके से खेल रहे थे। वह बल्लेबाजी और गेंदबाजी में बेहद शानदार थे। हम खेल के किसी भी क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। हमारे पास स्पष्ट योजनाओं की कमी थी। साथ ही जो प्लान थे, गेंदबाज उस पर खरे नहीं उतरे।”
हार्दिक ने आगे कहा, “मुझे ऐसा लगा कि हमने 25 रन अतिरिक्त दिए। हम इस मैच को जीतने से बहुत दूर थे, लेकिन राशिद की वजह से हमने अपनी नेट रन रेट पर बड़ा नुकसान नहीं होने दिया। लोगों ने सूर्या के बारे में काफी कुछ कह दिया है। वह टी20 क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं। उनके लिए फील्ड सेट करना वास्तव में कठिन होता है।”
27 रन से मिली हार
गौरतलब हो कि शुक्रवार को मुंबई ने गुजरात को 27 रन से शिकस्त दी। पहले बैटिंग करते हुए सूर्यकुमार के नाबाद शतक की बदौलत मुंबई ने 5 विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 191 रन बनाए। राशिद खान ने नाबाद 79 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने की भरसक कोशिश की।