जून, 2022 में जर्मनी में होने वाली समूह-7 की बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हिस्सा लेने की पूरी संभावना है। जर्मनी की तरफ से भारतीय पीएम को अभी आधिकारिक तौर पर आमंत्रण नहीं दिया गया है लेकिन दोनों देशों के बीच पीएम मोदी की इस बैठक में जाने को लेकर आरंभिक बातचीत हुई है। यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद इस बैठक की काफी अहमियत है जिसमें जर्मनी के अलावा ब्रिटेन, अमेरिका, फ्रांस, जापान, कनाडा और इटली के राष्ट्र प्रमुख हिस्सा लेंगे। जर्मनी की तरफ से अफ्रीका और एशिया के कुछ दूसरे देशों को भी इस बैठक में आमंत्रित किया जा रहा है।सूत्रों ने इन अफवाहों को खारिज किया है कि यूक्रेन-रूस युद्ध को लेकर भारत के रवैये को देखते हुए जर्मनी भारतीय पीएम को आमंत्रित करने से परहेज कर सकता है। किसी भी देश को जर्मनी ने आधिकारिक तौर पर अभी आमंत्रित नहीं किया है। वर्ष 2019 के बाद से भारत को जी-सात की हर बैठक में आमंत्रित किया गया है। अमेरिका में हुई वर्ष 2020 की बैठक में और वर्ष 2021 में ब्रिटेन में हुई बैठक के लिए भी पीएम मोदी को आमंत्रित किया गया था।
Related posts
-
पैसा और हथियार दोनों गंवाया, पहलगाम के जरिए पाकिस्तान ने कैसे मार ली पैर पर कुल्हाड़ी
जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरी दुनिया भारत के साथ... -
पहलगाम हमले पर समर्थन के लिए पीएम मोदी ने ट्रंप को दिया धन्यवाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम आतंकी हमलों के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा दिए गए... -
पोप फ्रांसिस के निधन पर हमास ने चौंकाया, जारी किया बयान
दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक नेता पोप फ्रांसि का 21 अप्रैल को 88 वर्ष की आयु...