प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज दिल्ली में सर्वदलीय बैठक हुई है। यह बैठक जी-20 की तैयारियों की चर्चा के लिए बुलाई गई थी। इसमें ममता बनर्जी समेत कई मुख्यमंत्री भी शामिल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक के जी-20 की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह बैठक बुलाई थी। बैठक का एक वीडियो भी सामने आ गया है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, माकपा महासचिव सीताराम येचुरी, भाकपा महासचिव डी राजा, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी दिखाई दे रहे हैं। इस बैठक में उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शामिल हुए। आपको बता दें कि भारत ने 1 दिसंबर को जी-20 की अध्यक्षता संभाली है। T20 की अध्यक्षता मिलने के बाद देशभर में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पीएम मोदी की बैठक में तेलुगू देशम पार्टी के चंद्रबाबू नायडू भी मौजूद रहे। जी-20 की भारत की अध्यक्षता को लेकर सरकार की योजनाओं और उससे जुड़े कार्यक्रम के बारे में एक प्रस्तुति भी दी जाएगी। इस बैठक में शामिल होने के लिए 40 से ज्यादा दलों को आमंत्रित किया गया था। इस साल दिसंबर से देश के विभिन्न स्थानों पर 200 से अधिक जी20 बैठकों की मेजबानी किए जाने की उम्मीद है। अगले साल नौ और 10 सितंबर को नयी दिल्ली में जी20 नेताओं का शिखर सम्मेलन होना है। इससे पहले देश के विभिन्न हिस्सों में जी20 की कई बैठकें आयोजित की जाएंगी। जी20 दुनिया की प्रमुख विकसित और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं का एक अंतर सरकारी मंच है। इसमें अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मेक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ शामिल हैं।
Related posts
-
Mann Ki Baat में पीएम मोदी ने Pahalgam Attack की कड़ी निंदा की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 121वें एपिसोड में... -
लोग धैर्य रखें, सरकार पहलगाम हमले के गुनाहगारों पर कर रही कार्रवाई : जनरल वी के सिंह
मिजोरम के राज्यपाल जनरल वी के सिंह ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर रविवार को जनता... -
खुफिया विफलता का नतीजा, पहलगाम हमले को लेकर Akhilesh Yadav ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पहलगाम आतंकी हमले को भारतीय जनता पार्टी की केंद्र...