FPIs ने फरवरी में भारतीय बाजारों से निकाले 35,506 करोड़ रुपये

लगातार पांचवें महीने बिकवाली का सिलसिला जारी रखते हुए विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPIs) ने फरवरी में भारतीय बाजारों से 35,506 करोड़ रुपये निकाले। FPIs अक्टूबर 2021 से भारतीय बाजारों से धन निकाल रहे हैं और फरवरी 2022 में बहिर्वाह की मात्रा मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है। मार्च 2020 में विदेशी निवेशकों ने 1,18,203 करोड़ रुपये निकाले थे। डिपॉजिटरी के आंकड़ों के मुताबिक, 1-25 फरवरी के दौरान FPIs ने इक्विटी से 31,158 करोड़ रुपये, डेट सेगमेंट से 4,467 करोड़ रुपये निकाले। हालांकि, उसी समय के दौरान हाइब्रिड उपकरणों में 120 करोड़ रुपये का निवेश किया गया।मॉर्निंगस्टार इंडिया के एसोसिएट डायरेक्टर (मैनेजर रिसर्च) हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा, “यूएस फेड के प्रोत्साहन उपायों को खोलने के फैसले और ब्याज दरों में जल्द से जल्द वृद्धि करने के फैसले के बाद बहिर्वाह की गति में तेजी से वृद्धि हुई।” उन्होंने कहा, “इसके अलावा, रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव तथा दोनों देशों के बीच बड़े पैमाने पर युद्ध की आशंकाओं के साथ, विदेशी निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया और भारत जैसे उभरते बाजारों में निवेश से दूर रहना शुरू कर दिया।”

उन्होंने कहा, “अब, रूस के यूक्रेन पर आक्रमण के साथ, इतना भू-राजनीतिक तनाव विदेशी प्रवाह के संबंध में भारत जैसे उभरते बाजारों के लिए अच्छा नहीं है क्योंकि ऐसे बाजारों को जोखिम भरा निवेश गंतव्य माना जाता है और विकसित बाजारों की तुलना में भू-राजनीतिक उथल-पुथल की संभावना अधिक होती है।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा कि यह अनुमान लगाना मुश्किल है कि यूक्रेन संकट कैसे सामने आएगा। यदि संघर्ष कुछ समय के लिए बना रहता है, तो वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए परिणाम गंभीर होंगे।

Related posts

Leave a Comment