Fake News फैलाने वालों को अडानी ग्रुप की कड़ी चेतावनी

देश के दूसरे सबसे अमीर उद्योगपति गौतम अडानी समूह ने केन्या में समूह की उपस्थिति को लेकर फेक न्यूज फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। अडानी समूह ने कहा कि न तो उनका ग्रुप और न ही उसकी किसी कंपनी या सहायक कंपनी ने केन्या में चल रही अपनी परियोजनाओं और उपस्थिति से संबंधित कोई प्रेस स्टेटमेंट जारी किया है। अडानी समूह के प्रवक्ता ने दावा किया कि कुछ दुर्भावनापूर्ण इरादे वाले निहित स्वार्थी तत्व केन्या में समूह की उपस्थिति से संबंधित कई धोखाधड़ी वाली प्रेस विज्ञप्तियां प्रसारित कर रहे हैं, जिनमें से एक का शीर्षक है अडानी समूह निराधार आरोपों और धमकियों की निंदा करता है।

अडानी समूह ने अपने बयान में कहा, हम ये स्पष्ट करना चाहते हैं अडानी ग्रुप या उसकी कंपनी या किसी सब्सिडियरी वे केन्या को लेकर कोई प्रेस रिलीज जारी नहीं किया है। अडानी ग्रुप ने, मीडिया और प्रभावशाली लोगों से अनुरोध किया है कि अडानी समूह पर किसी भी लेख या समाचार को प्रकाशित करने से पहले तथ्यों और स्रोतों का सत्यापन कर लें।

गौरतलब है कि केन्या के सबसे बड़े इंटरनैशनल पोर्ट पर सैकड़ों कर्मचारियों ने अपनी सरकार और भारत के अडाणी समूह के बीच समझौते के खिलाफ प्रदर्शन किया। इसके कारण उड़ानों की आवाजाही ठप हो गई और सैकड़ों यात्री एयरपोर्ट पर फंसे रहे। दरअसल, अडाणी समूह ने नैरोबी के जोमो केन्याटा इंटरनैशनल एयरपोर्ट को आधुनिक बनाने के लिए वहां की सरकार से डील की है। इसमें एक और रनवे और टर्मिनल बनाया जाना है। बदले में अडाणी समूह 30 साल तक इस एयरपोर्ट को चलाएगा। इस डील के विरोध मे केन्या एविएशन वर्कर्स यूनियन ने हड़ताल की है।

Related posts

Leave a Comment