प्रयागराज । मतदाता जागरूकता कार्यक्रम -GIC में रक्षा सूत्र /संकल्प पत्र वितरण के साथ संपन्न -कार्यक्रम में DIOS ने प्रेक्षक, एवं CDO,को पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया। प्रधानाचार्य GIC ने DIOS का पुष्पाभिनन्दन करते हुए सभी का स्वागत किया। अपने सम्बोधन में DIOS ने कहा कि 25मई को हमारे विद्द्यार्थी अपने -अपने माता -पिता सहित परिवार, पास -पड़ोस को बूथ पर ले जायँ। CDO ने अपने उदबोधन में कहा कि हमारे बच्चे ही देश के भविष्य हैं। बच्चे अपने अभिभावकों के साथ खुद भी बूथ तक जाएंगे।प्रधानाचार्य द्वारा ऐसे बच्चों को जिनके अभिभावकों द्वारा मतदान किया गया उन्हें प्रार्थना सभा में सम्मानित किया जाय। इस अवसर पर माननीय प्रेक्षक की गरिमामयी उपस्थिति रही। CDO द्वारा मतदाता जागरूकता शपथ दिलायी गयी। कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रभाकर त्रिपाठी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रोफेसर भास्कर शुक्ल, उपप्रधानाचार्य श्री बंश राज सहित विद्द्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं 1500विद्द्यार्थी उपस्थित रहे। विद्द्यालय के NCC एवं स्काउट के बच्चों ने बैंड बजाकर सभी का स्वागत किया।इस अवसर पर स्वीप टीम के डॉ बी. एस यादव, अनुपम परिहार, बृजेश श्रीवास्तव, राकेश पाण्डेय, शेष नाथ सिंह, हसबीन, अरविन्द गौतम, इरशाद अहमद, मुकेश कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
DlOS ने प्रेक्षक एवं CDO को पुष्पगुच्छ से स्वागत किया
